Chandauli News: मकर संक्रांति पर पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब.
"मकर संक्रांति पर्व को लेकर चहनिया, बलुआ, रामगढ़, मोहरगंज, पपौरा, मारूफपुर, रमौली, मजिदहा सहित बाजारों व चौराहों पर तिलकुट, लाई, चूड़ा, गुड़, मटर आदि की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई।"
chandauli
2:56 PM, Jan 15, 2026
Share:


बलुआ घाट पर गंगा स्नान करते श्रद्धालु
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान-दान का सिलसिला सुबह से दोपहर तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अन्न, वस्त्र व द्रव्य का दान किया।
इस वर्ष 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति पड़ने के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति रही, लेकिन परंपरा के अनुसार गुरुवार को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पहुंचे। भोर से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। बलुआ बाजार से लेकर गंगा घाट तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनंत भार्गव समेत पुलिस कर्मी नाव से गंगा में लगातार काम्बिंग करते नजर आए।
विज्ञापन
गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में समिति के वालंटियर व्यवस्थाओं में जुटे रहे। वहीं प्राइवेट गोताखोर मार्कण्डेय माझी, विजय माझी, रवि, आशीष, मक्खन सहित अन्य गोताखोर भी घाट पर तैनात रहे।मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के महड़ौरा, कांवर, बिसुपुर, सराय, महुअर, सोनबरसा, टांडा कला, तिरगावा हसनपुर, बड़गांवा, नादी निधौरा, सहेपुर सहित आसपास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।उधर पर्व को लेकर चहनिया, बलुआ, रामगढ़, मोहरगंज, पपौरा, मारूफपुर, रमौली, मजिदहा सहित बाजारों व चौराहों पर तिलकुट, लाई, चूड़ा, गुड़, मटर आदि की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई।
