Chandauli News: दूध मंडी में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, चार का भरा गया सैंपल, दूधियों में मचा हड़कंप.
दूध में केमिकल मिलाने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी.
chandauli
8:54 AM, Aug 7, 2025
Share:


पुलिस की मौजूदगी में दूध का सैंपल लेते खाद्य सुरक्षा विभाग के कर्मचारी.
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के चकिया मोड़ तिराहे पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दूध मंडी में बुधवार को सैंपल भरने को लेकर छापेमारी के दौरान दूधियों में हड़कंप मच गया। दूधिया इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान अधिकारियों ने चार लोगों का सैंपल लेकर लैब में भेजा। चकिया मोड़ तिराहा पर जनपद की दूध मंडी लगती है।

दूध के सैंपल इकट्ठा करते कर्मचारी
चार दूधियो के दूध का भरा गाय सैम्पल.
डीएम के निर्देश पर रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। इसी दौरान बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम प्रशासन के साथ आ धमकी। इस दौरान दूधियों में अफरातफरी मच गई। सभी लोग टीम को देखकर कोई साइकिल लेकर भागा तो कोई छोड़कर भाग खड़ा हुआ। हालांकि इस दौरान चार दूधियों के दूध का सैंपल अधिकारी द्वारा भरा गया।
विज्ञापन

दूध के सैंपल को सील करते कर्मचारी
लम्बे समय तक कच्चे दूध को ठीक रखने के लिए दूधिये मिलाते है हाइड्रो केमिकल.
इसको लेकर सहायक आयुक्त खाद्य कुलदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान के तहत कार्रवाई मिलावटखोरों के खिलाफ की जा रही है। दूध 5 घंटे तक ठीक रहता है। इसको जीवित रखने के लिए हाइड्रो मिलाने का काम दूधिए करते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। इसके रोकथाम के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सभी दूधिये अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो अनिवार्य है। खाद्य विभाग की टीम में कमल निवास, मनोज गोंड, अरविंद कुमार, पंकज यादव, रणधीर यादव, अभिषेक आदि शामिल रहे।