मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news foreman dies due to falling of iron plate during construction work of bharatmala road project

Chandauli News: भारतमाला सड़क परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान लोहे की प्लेट गिरने से फोरमैन की मौत.

"शहाबगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे की जानकारी संबंधित विभाग व परिजनों को दे दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है"

chandauli

9:48 PM, Nov 6, 2025

Share:

Chandauli News: भारतमाला सड़क परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान लोहे की प्लेट गिरने से फोरमैन की मौत.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: रतीश कुमार, शहाबगंज.

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के तीरों गांव के समीप कर्मनाशा नदी पर बन रहे पुल पर गुरुवार को कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य में लगे फोरमैन पर लोहे की भारी प्लेट गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रेमचंद शर्मा (50 वर्ष), मूल रूप से कोलकाता के नौहाटी का निवासी था और भारतमाला सड़क परियोजना में फोरमैन के पद पर कार्यरत था। गुरुवार को वह पुल निर्माण स्थल पर कार्य की देखरेख कर रहा था। इसी दौरान अचानक ऊपर से एक लोहे की प्लेट गिर गई, जो सीधे उसके ऊपर आ गिरी। हादसे में प्रेमचंद गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल चंदौली पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की जानकारी संबंधित विभाग व परिजनों को दे दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.