Chandauli News: वन विभाग ने पकड़ा अवैध पत्थर लदा मिनी ट्रक, वन अधिनियम के तहत ट्रक सीज.
"चंद्रप्रभा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि ट्रक में लदा पूरा माल अवैध था और बिना किसी अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई की गई है"
chandauli
5:09 PM, Dec 4, 2025
Share:


वन विभाग द्वारा पकड़ा गया मिनी ट्रक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By:गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया-अहरौरा मार्ग पर अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को उचेहरा पेट्रोल पंप के पास विभागीय टीम ने एक मिनी ट्रक (UP 64 T 5309) को पकड़ा, जिसमें अवैध रूप से पत्थर लदा हुआ था। जांच के दौरान चालक के पास पत्थर ले जाने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद वाहन को जब्त कर शिकारगंज पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया गया
चंद्रप्रभा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि ट्रक में लदा पूरा माल अवैध था और बिना किसी अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई की गई है। वन विभाग लगातार क्षेत्र में अवैध खनन और पत्थर परिवहन पर निगरानी रख रहा है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
विज्ञापन
कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी अखिलेश दुबे के साथ उपवनाधिकारी आनंद दुबे, वन दरोगा सच्चिदानंद, तथा वनकर्मी रिशु चौबे, रामआशीष, मंदीप कुमार, शिवबचन सिंह और यशवंत सिंह मौजूद रहे। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
