Chandauli News: राज्यसभा में गूंज उठी चंदौली के किसानों की आवाज़.
"सांसद दर्शना सिंह ने सदन में बताया कि चंदौली का किसान सदियों से अपनी मेहनत, त्याग और धरती से जुड़ी सरलता के साथ देश के अनाज भंडार को भरता आया है। यहाँ की 70% से अधिक आबादी खेती पर निर्भर है और यह जिला पूर्वांचल का “धान का कटोरा” कहलाता है, जहाँ प्रतिवर्ष 4.25 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन होता है"
chandauli
4:58 PM, Dec 4, 2025
Share:


राज्यसभा में अपनी बात रखनी बीजेपी सांसद दर्शना सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विवेकानंद केशरी.
चंदौली। बुधवार को राज्यसभा के उच्च सदन में सांसद श्रीमती दर्शना सिंह की आवाज़ एक बार फिर चंदौली के लाखों किसानों की आशाओं और सपनों का प्रतीक बनकर गूँजी, जब उन्होंने स्पेशल मेंशन के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की मांग को मजबूती से रखा।
चंदौली में आधुनिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की मांगसांसद दर्शना सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा किसानों को “भारत की आत्मा” और “देश की प्रगति का आधार स्तंभ” कहा है। उनके नेतृत्व में पीएम किसान, कृषि अवसंरचना कोष, किसान रेल, e-NAM, PMFME, प्राकृतिक खेती और वैल्यू चेन को मजबूत करने जैसे ऐतिहासिक कदमों ने करोड़ों किसानों के जीवन में सम्मान, स्थिरता और नई दिशा दी है।
विज्ञापन
सदियों से अपनी मेहनत से देश के अनाज भंडार को भरता आया है किसान
सांसद दर्शना सिंह ने सदन में बताया कि चंदौली का किसान सदियों से अपनी मेहनत, त्याग और धरती से जुड़ी सरलता के साथ देश के अनाज भंडार को भरता आया है। यहाँ की 70% से अधिक आबादी खेती पर निर्भर है और यह जिला पूर्वांचल का “धान का कटोरा” कहलाता है, जहाँ प्रतिवर्ष 4.25 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन होता है।
फूड प्रोसेसिंग यूनिट से किसानों की बढ़ेगी आय
सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि चंदौली में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से पोस्ट-हार्वेस्ट लॉस कम होगा, कोल्ड चेन मजबूत होगी, पैकिंग–ग्रेडिंग की आधुनिक प्रणाली विकसित होगी, और किसान अपनी मेहनत का सही मूल्य पा सकेंगे।
