मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news forest department team raided illegal mining loader and tractor seized from the spot encroachment was removed from forest land

Chandauli News: अवैध खनन पर वन विभाग की टीम ने मारा छापा, मौके से लोडर और ट्रैक्टर को किया जब्त, वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण.

"चन्द्रप्रभा रेंजर अखिलेश दूबे ने बताया कि वन क्षेत्र में अवैध खनन, मिट्टी ढुलाई या वनों की कटाई करना वन अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि जंगल और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, ऐसे में बिना अनुमति खनन करने वालों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा"

chandauli

11:23 AM, Sep 15, 2025

Share:

Chandauli News: अवैध खनन पर वन विभाग की टीम ने मारा छापा, मौके से लोडर और ट्रैक्टर को किया जब्त, वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण.
logo

आरक्षित वन भूमि से अतिक्रमण हटाते वनकर्मी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील. 

चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के चंद्रप्रभा रेंज अंतर्गत टकटकपुर गांव में हथिनी कम्पार्टमेंट नंबर एक में रविवार की दोपहर में वन विभाग की टीम ने अवैध मिट्टी खनन पर कड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके से अवैध खनन कार्य में लगे मिट्टी लोडर तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर लिया। वहीं अवैध तरीके से लगाए गए दर्जनों झोपड़ियों को गिराकर वन विभाग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। विभाग की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Img

जानकारी के अनुसार, दुलहिया दाई पहाड़ी के पीछे टकटकपुर गांव में बिना अनुमति मिट्टी निकालने की खबर मिली थी। चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दूबे के नेतृत्व में टीम दोपहर में मौके पर पहुंची। वहां मिट्टी लोडर से बड़े पैमाने पर खुदाई और ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी ढुलाई हो रही थी। टीम को देखते ही मिट्टी लोडर और ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए। कार्रवाई के बाद मिट्टी लोडर मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर रेंजरी कार्यालय लाया गया। रेंजर ने कहा कि बगैर परमिशन मिट्टी खनन करने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई तय है।

रेंजर अखिलेश दूबे ने बताया कि वन क्षेत्र में अवैध खनन, मिट्टी ढुलाई या वनों की कटाई करना वन अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि जंगल और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, ऐसे में बिना अनुमति खनन करने वालों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, वन दरोगा सच्चिदानंद, राम आशीष, आदित्य सिंह, अमित सिंह, संदीप, अमित यादव, आजाद सहित चकिया तथा चंद्रप्रभा रेंज के कई वनकर्मी शामिल रहे।

Img

जबकि ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से चोरी-छिपे मिट्टी खनन और ढुलाई का काम हो रहा था, जिससे वन भूमि को नुकसान पहुंच रहा था। उन्होंने विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि लगातार निगरानी से जंगल और पर्यावरण को बचाया जा सकेगा। वहीं वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे जंगलों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.