मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the deer strayed from the forest towards the settlement and fell into the well

Chandauli News: जंगल से भटककर बस्ती की ओर आया हिरण, कुएं में गिरा.

"वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचाएं और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना संबंधित विभाग को दें"

chandauli

8:37 PM, Dec 21, 2025

Share:

Chandauli News: जंगल से भटककर बस्ती की ओर आया हिरण, कुएं में गिरा.
logo

वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर बचाया गया हिरण

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। नौगढ़ तहसील के बाघी कस्बे में जंगल से भटककर एक हिरन बस्ती की ओर आ गया। झुंड से बिछड़ा यह हिरन अपने साथियों की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था, इसी दौरान वह बाघी नौगढ़ बाजार में स्थित एक कुएं में गिर गया। कुएं में हिरन के गिरने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तुरंत वन विभाग के नौगढ़ रेंजर को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

Img

काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की नौगढ़ रेंज की टीम ने हिरन को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान हिरन को देखने के लिए कस्बे में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर नौगढ़ पुलिस भी मौजूद रही। वन विभाग के अनुसार कुएं में गिरा जानवर हिरन प्रजाति का चितल है। रेस्क्यू के बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा आवश्यक इंजेक्शन लगाया गया। 

विज्ञापन

Img

फिलहाल हिरन को वन विभाग के परिसर में सुरक्षित रखा गया है। उपचार के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचाएं और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना संबंधित विभाग को दें।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.