Chandauli News: जंगल से भटककर बस्ती की ओर आया हिरण, कुएं में गिरा.
"वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचाएं और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना संबंधित विभाग को दें"
chandauli
8:37 PM, Dec 21, 2025
Share:


वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर बचाया गया हिरण
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। नौगढ़ तहसील के बाघी कस्बे में जंगल से भटककर एक हिरन बस्ती की ओर आ गया। झुंड से बिछड़ा यह हिरन अपने साथियों की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था, इसी दौरान वह बाघी नौगढ़ बाजार में स्थित एक कुएं में गिर गया। कुएं में हिरन के गिरने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तुरंत वन विभाग के नौगढ़ रेंजर को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की नौगढ़ रेंज की टीम ने हिरन को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान हिरन को देखने के लिए कस्बे में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर नौगढ़ पुलिस भी मौजूद रही। वन विभाग के अनुसार कुएं में गिरा जानवर हिरन प्रजाति का चितल है। रेस्क्यू के बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा आवश्यक इंजेक्शन लगाया गया।
विज्ञापन
फिलहाल हिरन को वन विभाग के परिसर में सुरक्षित रखा गया है। उपचार के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचाएं और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना संबंधित विभाग को दें।
