मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news former mla will be announced again as soon as the government changes army recruitment will be done again on september 15 a call to participate in the race

Chandauli News: पूर्व विधायक का ऐलान सरकार बदलते ही जिले में फिर से होगी सेना भर्ती, 15 सितंबर को दौड़ में प्रतिभाग करने का किया आह्वान.

"पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि बेटा हो या बेटी, उन्हें उत्कृष्ट पुरस्कार दिया जाएगा। सम्मान उन युवाओं के हौसले को मजबूती देगा, जो भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना अपने अंदर पाले हुए हैं। युवा हताश न हों, दौड़ना बिल्कुल न छोड़ें। सरकार बदलते ही अग्निवीर योजना को रद्द करके जिले में सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा"

chandauli

7:33 PM, Sep 13, 2025

Share:

news-img
logo

पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: खुशहाल पठान.

चंदौली। शहीदी धरती धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान पर 15 सितंबर को बालक-बालिका दौड़ का आयोजन किया गया है। यह आयोजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा किया गया है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवक-युवतियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई है, ताकि सेना में भर्ती का सपना देखने वाले युवाओं के गिरते मनोबल को सशक्त किया जा सके। साथ ही उन्होंने दावा किया कि यदि सरकार बदली तो फिर सेना भर्ती की रैलियां आयोजित होंगी। इस रैली के मद्देनजर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने शनिवार को अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर भारतीय सेना को कमजोर करने का काम किया है। अग्निवीर योजना से युवाओं का मनोबल टूटा है। यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों में दौड़ लगाने वाले युवाओं की संख्या में बेतहाशा कमी देखने को मिली है। सरकार के षड्यंत्र से युवा हताश और निराश हैं। ऐसे में युवाओं के मनोबल को मजबूत बनाने की मंशा के साथ 15 सितंबर को अमरवीर इंटर कॉलेज में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। बताया गया कि बेटा हो या बेटी, हर चक्र में उत्कृष्ट दौड़ लगाने वाले युवा को एक साइकिल पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा सबसे अच्छा दौड़ लगाने वाली एक बेटी को स्कूटी देने का प्रावधान होगा। यह पुरस्कार और सम्मान उन युवाओं के हौसले को मजबूती देगा, जो भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना अपने अंदर पाले हुए हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि हताश और निराश होकर दौड़ना बिल्कुल न छोड़ें। अपनी तैयारी मुकम्मल रखें। सरकार बदलते ही अग्निवीर योजना को रद्द करके सेना भर्ती की रैलियां आयोजित की जाएंगी, ताकि युवाओं के सपनों को साकार करने का काम हो सके।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.