Chandauli News: पूर्व सपा विधायक ने लगाया बड़ा आरोप, बीजेपी विधायक ने चहेतों को दिलाया नहर सफाई का टेंडर.
Chandauli News: पूर्व सपा विधायक ने लगाया बड़ा आरोप, बीजेपी विधायक ने चहेतों को दिलाया नहर सफाई का टेंडर.
12:00 AM, Aug 1, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: खुशहाल पठान.
चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयद राजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जनपद में सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। किसानों को बिजली व पानी उपलब्ध कराने में सरकार व प्रशासन पूरी तरह नाकाम हैं। कहा कि सैयद राजा क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में छोटी-छोटी नहरें व माइनर हैं, जो इस वक्त झाड़-झंखाड़ से भरे हुए हैं, जिससे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जनपद में छोटी नहरों का संचालन लघु दल के जिम्मे है, लेकिन जिले के अधिकारी सत्ता में बैठे लोगों के दबाव में चुप्पी साधे हुए हैं। पंप कैनलों की दशा जर्जर है। पंप कैनलों में कहीं ट्रांसफार्मर व इंसुलेटर की समस्या है। साथ ही कुछ पंप कैनलों का स्टेटर ही खराब पड़ा है। कहीं हाउस पाइप व पाइपलाइन में लीक है, जिससे नदी का पानी फिर से नदी में ही वापस चला जा रहा है। इन खामियों को दूर किया जा सकता है।
लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक आंकड़ों में 38 करोड़ गिनाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं विपक्ष के नेताओं व दलों की भी स्थिति किसानों के मुद्दों पर संतोषजनक नहीं है। यही वजह है कि आज जनपद का किसान खून के आसू रोने को विवश है। पिछले डेढ़ माह से जनपद के पम्प कैनालों, नहरों व सिवानों को घूमकर मन पूरी तरह से व्यथित है। धान की रोपाई ना कर पाने के कारण किसान पीड़ा में है। बावजूद इसके सत्ता पक्ष के नेता अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगे हैं।
विज्ञापन
पम्प कैनालों की जो दुर्दशा है वह सत्ता पक्ष के विधायक सांसद व जनप्रतिनिधियों की नाकामी का प्रतीक है। कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार ने किसानों को अनाथ छोड़ दिया है। सरकार को चाहिए कि किसानों के सब्र का इम्तेहान ना ले, अन्यथा किसानों का गुस्सा फूटा तो वह हल-फावड़ा लेकर सड़क पर उतर आएंगे। साथ ही उन्होंने विपक्ष के दलों व नेताओं से आग्रह किया कि वे किसानों के हितों के लिए संगठित होकर साथ आए।