purvanchal/न्यूज़/chandauli news former sp mla manoj singh w expressed the possibility of his murder 04082025 ykZQwn

Chandauli News: पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने जताई अपनी हत्या की आशंका.

Chandauli News: पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने जताई अपनी हत्या की आशंका.

12:00 AM, Jul 30, 2025

Share:

Chandauli News: पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने जताई अपनी हत्या की आशंका.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: खुशहाल पठान।

चंदौली। व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग से मिले। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मी को हटाए जाने व असलहों की जांच को सत्ता पक्ष का षड्यंत्र बताया। आशंका जाहिर की कि सत्ता पक्ष के लोग मेरी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं। लिहाजा जिलाधिकारी होने के नाते सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करें।

इस दौरान डीएम ने पूर्व विधायक को सुरक्षा के मुद्दे पर आश्वस्त किया और इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक व उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। डीएम से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वह आम जनता की आवाज को उठाते रहते हैं।

जनहित के मुद्दों को उठाने और सरकार से सवाल करने के नैतिक दायित्वों के निर्वहन की वजह से सत्ता पक्ष के बाहुबली जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों से राजनीतिक टकराव की स्थिति निरंतर बनी रहती है। ऐसे में मेरे परिवार और करीबियों को इस बात की आशंका है कि मेरी सुरक्षा हटाकर किसी भी समय कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

विज्ञापन

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने धानापुर में सुरक्षा हटाकर हुई हत्या की घटना का जिक्र किया। कहा कि जिस तरह से जनपद में आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं, इन परिस्थितियों में मेरी सुरक्षा हटाकर हत्या करने के षड्यंत्र से इनकार नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने जनपद पुलिस की खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े किए।

कहा कि खुफिया तंत्र को इतना भी पता नहीं कि जिले में किस व्यक्ति के पास असलहा है या नहीं। बताया कि जिलाधिकारी के समक्ष बातों को रखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। इस अवसर पर गुड्डू सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.