Chandauli News: खेत में दिखे एक साथ चार कोबरा सांप, वीडियो हुआ वायरल.
हर जगह पानी भरने के कारन जहरीले जंतु इधर उधर भटक रहे है, वायरल वीडियो देखकर लोगो में दहशत है,
chandauli
8:27 AM, Aug 6, 2025
Share:


पानी से भरे खेत में एक साथ दिखे चार कोबरा सांप
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। गंगा की बाढ़ में सकलडीहा तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नौघरा गांव में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है। इसी बीच मंगलवार की सुबह गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बाढ़ के पानी भरे खेत में एक साथ चार कोबरा दिखाई दिए, जिनमें से दो कोबरा आमने-सामने फन फैलाए एक-दूसरे पर फुफकारते नजर आए। बाकी दो कोबरा उनके आसपास ही मौजूद रहे। पास के ही एक घर में रहने वाली महिला ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा और तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के कारण जहरीले सांपों का खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में आना बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
विज्ञापन