Chandauli News: करेंट की चपेट में आने से महिला समेत चार मजदूर झुलसे.
"अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि सभी मजदूरों की स्थिति सामान्य है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है"
chandauli
5:58 PM, Oct 24, 2025
Share:


जिला अस्पताल में भर्ती करंट से झुलसे मजदूर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित आरती प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में गुरुवार की देर शाम बिजली के करंट की चपेट में आने से एक महिला सहित चार मजदूर झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र दो स्थित उक्त फैक्ट्री में ढलाई का कार्य चल रहा था।
इसी दौरान मिक्सचर मशीन में अचानक करंट उतर गया, जिसकी चपेट में एक महिला सहित चार मजदूर आ गए। इनमें 35 वर्षीय दिलीप, 45 वर्षीय फूलचंद, 35 वर्षीय राजू और 40 वर्षीया सुशीला गंभीर रूप से झुलस गए। सहकर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी जफरपुर पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सभी मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
विज्ञापन
इसी फैक्ट्री के गोदाम में कुछ दिन पूर्व ही अगलगी की घटना घटी थी। जिसमें फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया था। वहीं प्रशासन ने घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस हादसे के बाद क्षेत्र के मजदूरों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि सभी मजदूरों की स्थिति सामान्य है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
