purvanchal/न्यूज़/chandauli news from august 3 a new train will run between godda and ajmer 04082025 mg2YlY

Chandauli News: तीन अगस्त से गोड्डा और अजमेर के बीच नई ट्रेन चलेगी.

Chandauli News: तीन अगस्त से गोड्डा और अजमेर के बीच नई ट्रेन चलेगी.

12:00 AM, Jul 29, 2025

Share:

Chandauli News: तीन अगस्त से गोड्डा और अजमेर के बीच नई ट्रेन चलेगी.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। जिले के लोगों के लिए अजमेर और झारखंड में बाबा बैजनाथ धाम जाना अब आसान हो जाएगा। तीन अगस्त से गोड्डा से दौराई (अजमेर) के बीच नई ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन देवघर, जसीडीह, झाझा, किउल, नवादा, गया, डीडीयू नगर के रास्ते चलेगी। इस साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 19603 दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 15.30 बजे दौराई से खुलकर 23.05 बजे गोड्डा पहुंचेगी। यहां से चलकर सोमवार को 10.30 बजे डीडीयू पहुंचेगी।

विज्ञापन

इसके बाद भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किउल, झाझा, जसीडीह, देवघर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 22.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19604 गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस गोड्डा से प्रत्येक मंगलवार को 05.00 बजे खुलकर देवघर, जसीडीह, झाझा, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड होते हुए शाम पांच बजे डीडीयू स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर बुधवार की सुबह 08.15 बजे दिल्ली सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 17.20 बजे दौराई पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.