मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news gang cheating in d el ed exam busted gang member abhishek yadav caught by stf

Chandauli News: डीएलएड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफास, गिरोह का सदस्य अभिषेक यादव चढ़ा एसटीएफ के हत्थे.

"एसटीएफ निरीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर वाराणसी टीम चकिया स्थित इंटर कॉलेज पहुंची, जहां से आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से परीक्षा संबंधित प्रश्न पत्र और मोबाइल बरामद किया गया"

chandauli

11:26 AM, Nov 4, 2025

Share:

Chandauli News: डीएलएड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफास, गिरोह का सदस्य अभिषेक यादव चढ़ा एसटीएफ के हत्थे.
logo

आरोपी अभिषेक यादव

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.

चंदौली। चकिया स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। वाराणसी एसटीएफ टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर उसे कॉलेज के पास से दबोच लिया। बताते चलें कि जिले में सेमेस्टर वाइज परीक्षा सोमवार को हो रही थी। चकिया के आदित्य नारायण इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां परीक्षार्थियों को नकल करने के लिए अभिषेक यादव कॉलेज के बाहर व्हाट्सएप से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र का हल करके भेजता था। इस बात की सूचना वाराणसी के एसटीएफ टीम को मिली, जिस पर एसटीएफ निरीक्षक अमित श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ चकिया स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के समीप से आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से परीक्षा संबंधित प्रश्न पत्र और मोबाइल बरामद हुआ है, जिससे वह परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करके उनके व्हाट्सएप पर भेजता था। 

एसटीएफ निरीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर वाराणसी टीम चकिया स्थित इंटर कॉलेज पहुंची, जहां से आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से परीक्षा संबंधित प्रश्न पत्र और मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह डीएलएड का छात्र है, इसकी पहचान किसी अरुण नामक व्यक्ति से हो गई थी। अरुण व्हाट्सएप के माध्यम से परीक्षा के आधा घंटा पूर्व ही डीएलएड का पेपर भेज देता था, जिसे अभिषेक 22 परीक्षार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजता था। गिरफ्तार आरोपी सकलडीहा थाना क्षेत्र के दिवाकरपुर गांव का रहने वाला है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.