मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news girlfriend cheated and a lover on a mobile tower over the insistence of marriage

Chandauli News: प्रेमिका ने दिया धोखा तो शादी की जिद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी.

"पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद युवक को मोबाइल टावर से नीचे उतारा गया। मामला प्रेम प्रसंग का है। युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया है, उसकी काउंसलिंग की जा रही है। उसके परिजन भी आ गए हैं। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है"

chandauli

5:46 PM, Aug 28, 2025

Share:

Chandauli News: प्रेमिका ने दिया धोखा तो शादी की जिद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी.
logo

मोबाइल टावर के ऊपर बैठा प्रेमी इत्मीनान से मोबाइल पर बात करते हुए प्रेमी ऋतेश श्रीवास्तव

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। कूद जाऊंगा, फांद जाऊंगा, मर जाऊंगा, हट जाओ...... वही कर रहा हूं जो लैला ने मजनू के लिए किया था और हीर ने रांझा के लिए । जी हाँ, यह शोले का डायलॉग नहीं, बल्कि कुछ ऐसा ही नज़ारा गुरुवार की प्रातः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर इलाके में देखने को मिला। गुरुवार की अलसुबह 6 बजे, डोमरी सुजाबाद वाराणसी निवासी ऋतेश श्रीवास्तव नामक एक युवक अपनी प्रेमिका के चक्कर में पानी की बोतल और मोबाइल लेकर मोबाइल के टावर पर चढ़ गया।

Img

इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे जब यह बात युवक के डोमरी सुजाबाद स्थित परिजनों को लगी, आनन-फानन में लोग मौके पर पहुँच गए और उससे नीचे उतरने की विनती करने लगे। वह अपनी प्रेमिका से शादी की जिद और प्रेमिका तथा उसके परिजनों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। इसी बीच इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को लगी।

Img

सूचना पर मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह मय हमराही पहुंचे और उससे उतरने को कहा, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। इसी बीच युवक के बहनोई संजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने उक्त युवक से फोन पर बात की और उसे किसी तरह मनाकर लगभग साढ़े छह घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया।

विज्ञापन

Img

इस दौरान टावर के नीचे लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएँ होती रहीं। चर्चाओं के मुताबिक युवक का नगर क्षेत्र की किसी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो शादी करने से इनकार कर रही है। इसी बात को लेकर उक्त युवक ने दो दिन पहले भी राजघाट पुल से गंगा नदी में कूदने का नाटक किया, जिसे पुलिस ने बचा लिया था।

Img

इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। कहते हैं कि इश्क का जुनून सर चढ़कर बोलता है। युवक ने दूसरी बार पुनः कूदकर जान देने का नाटक कर शासन-प्रशासन सहित परिजनों की जान संकट में डाल दी थी। उक्त युवक को उतारकर फिलहाल पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.