Chandauli News: प्रेमिका ने दिया धोखा तो शादी की जिद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी.
"पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद युवक को मोबाइल टावर से नीचे उतारा गया। मामला प्रेम प्रसंग का है। युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया है, उसकी काउंसलिंग की जा रही है। उसके परिजन भी आ गए हैं। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है"
chandauli
5:46 PM, Aug 28, 2025
Share:


मोबाइल टावर के ऊपर बैठा प्रेमी इत्मीनान से मोबाइल पर बात करते हुए प्रेमी ऋतेश श्रीवास्तव
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। कूद जाऊंगा, फांद जाऊंगा, मर जाऊंगा, हट जाओ...... वही कर रहा हूं जो लैला ने मजनू के लिए किया था और हीर ने रांझा के लिए । जी हाँ, यह शोले का डायलॉग नहीं, बल्कि कुछ ऐसा ही नज़ारा गुरुवार की प्रातः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर इलाके में देखने को मिला। गुरुवार की अलसुबह 6 बजे, डोमरी सुजाबाद वाराणसी निवासी ऋतेश श्रीवास्तव नामक एक युवक अपनी प्रेमिका के चक्कर में पानी की बोतल और मोबाइल लेकर मोबाइल के टावर पर चढ़ गया।

इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे जब यह बात युवक के डोमरी सुजाबाद स्थित परिजनों को लगी, आनन-फानन में लोग मौके पर पहुँच गए और उससे नीचे उतरने की विनती करने लगे। वह अपनी प्रेमिका से शादी की जिद और प्रेमिका तथा उसके परिजनों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। इसी बीच इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को लगी।

सूचना पर मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह मय हमराही पहुंचे और उससे उतरने को कहा, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। इसी बीच युवक के बहनोई संजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने उक्त युवक से फोन पर बात की और उसे किसी तरह मनाकर लगभग साढ़े छह घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया।
विज्ञापन

इस दौरान टावर के नीचे लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएँ होती रहीं। चर्चाओं के मुताबिक युवक का नगर क्षेत्र की किसी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो शादी करने से इनकार कर रही है। इसी बात को लेकर उक्त युवक ने दो दिन पहले भी राजघाट पुल से गंगा नदी में कूदने का नाटक किया, जिसे पुलिस ने बचा लिया था।

इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। कहते हैं कि इश्क का जुनून सर चढ़कर बोलता है। युवक ने दूसरी बार पुनः कूदकर जान देने का नाटक कर शासन-प्रशासन सहित परिजनों की जान संकट में डाल दी थी। उक्त युवक को उतारकर फिलहाल पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई।