Sonbhadra News: युवक का शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम, शनिवार से लापता था युवक.
चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। शव की शिनाख्त गुड्डू पुत्र संतलाल धैकार निवासी पटवध के रूप में हुई।
sonbhadra
8:20 PM, Aug 31, 2025
Share:


चोपन थाना क्षेत्र की घटना।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के पटवध अमिला धाम रोड स्थित सोन पम्प मुख्य नहर पुलिया के समीप रविवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। शव की शिनाख्त गुड्डू 25 वर्ष पुत्र संतलाल धैकार निवासी पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनो में शव देखकर कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक शनिवार से ही घर से लापता था।
विज्ञापन

जिसकी तलाश परिजनों द्वारा लगातार की जा रही थी। रविवार को घर से कुछ दूरी पर सोन पम्प मुख्य नहर पुलिया के निचे नवयुवक का शव मिला। वही घटना की सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गईं।