Chandauli News: पुलिस ने बिहार जा रहे पिकअप से 09 गोवंश किया बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार.
"सैयदराजा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कमलेश निवासी फत्तेपुर कलां, कोतवाली सदर व राजू निवासी खेदाई, नरायनपुर, थाना सैयदराजा के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि गो-तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा"
chandauli
8:10 PM, Nov 18, 2025
Share:


सैयदराजा पुलिस कि गिरफ्त में पकड़े गए गोवंश तस्कर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैयदराजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 09 गोवंश बरामद किए हैं। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश को बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम पोखरा पानी टंकी, कस्बा सैयदराजा के पीछे एनएच 19 हाइवे की उत्तरी लेन पर सक्रिय हुई।
विज्ञापन
कुछ देर बाद वाराणसी की ओर से एक पिकअप तेज रफ्तार से आती दिखी। पुलिस ने उसे रोकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने वाहन की गति और बढ़ाते हुए पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि, सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 09 गोवंश क्रूरतापूर्वक ठूंसे हुए मिले, जिन्हें तुरंत सुरक्षित कराया गया। इस मामले में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर कमलेश निवासी फत्तेपुर कलां, कोतवाली सदर व राजू निवासी खेदाई, नरायनपुर, थाना सैयदराजा के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि गो-तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
