Chandauli News: कंप्यूटर की दुकान पर जीएसटी एसआईबी की टीम ने मारा छापा.
"जीएसटी एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर बृजेश कुमार ने बताया कि लगभग 35 लाख रुपये की जीएसटी की चोरी का मामला पकड़ा गया है। नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की गई"
chandauli
10:36 AM, Aug 28, 2025
Share:


GST Image
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। वाराणसी से आई जीएसटी एसआईबी की टीम बुधवार की दोपहर दो बजे नगर स्थित एक कंप्यूटर की दुकान पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले दुकानदार से सामानों को बिक्री और स्टॉक से संबंधित कागज मांगे। इसके बाद टीम ने कागजों के हिसाब से स्टॉक का मिलान शुरू किया। जांच के दौरान लगभग एक करोड़ का कंप्यूटर से जुड़ा स्टॉक कम मिला। चार घंटे तक चली जांच के दौरान लगभग 35 लाख रुपये जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा गया। टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई। जीएसटी एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर बृजेश कुमार ने बताया कि लगभग 35 लाख रुपये की जीएसटी की चोरी का मामला पकड़ा गया है। नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की गई।
विज्ञापन