मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news half a dozen miscreants riding a bolero tried to kidnap two youths near the superintendent of police residence in broad daylight

Chandauli News: दिनदहाड़े पुलिस अधीक्षक आवास के समीप बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने किया दो युवकों के अपहरण का प्रयास.

"पीड़ित मनोज जायसवाल ने बताया कि बोलेरो वाहन सवार लोगों में एक व्यक्ति के अलावा किसी को वह नहीं पहचानता। यह लोग अपहरण करने और लूट के इरादे से आए होंगे। हम लोग बैंक में कार फाइनेंस करने आए थे। हालांकि, मनोज ने यह भी बताया कि एक व्यक्ति जो बोलेरो में सवार था, उसे मैं पहचान रहा हूं। वह बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र का निवासी है"

chandauli

8:29 PM, Oct 13, 2025

Share:

Chandauli News: दिनदहाड़े पुलिस अधीक्षक आवास के समीप बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने किया दो युवकों के अपहरण का प्रयास.
logo

पुलिस अधीक्षक आवास के समीप दो युवको के अपहरण का प्रयास करते और हॉकी स्टिक से हमला करते अज्ञात हमलावर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। सोमवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर अचानक उस अफरा-तफरी मच गई। जब बोलेरो सवार अज्ञात आधा दर्जन लोग दो लोगों को खींचकर बोलेरो में बैठाने लगे। यही नहीं, बोलेरो सवार बदमाशों ने दोनों युवकों को हॉकी स्टिक्स से मारा-पीटा। पूरा घटनाक्रम बैंक ऑफ इंडिया के सामने हुआ।

Img

अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की बढ़ती भीड़ देखकर और पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद होते देखकर अज्ञात बदमाश बोलेरो पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। हालांकि, मीडिया कर्मियों के हस्ताक्षर के बाद घटना के 1 घंटे बाद मौके पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।

Img

जानकारी के अनुसार, शाहबगंज के तियरा निवासी मनोज जायसवाल और विजय जायसवाल सदर कोतवाली क्षेत्र के जासुरी गांव में पुलिस अधीक्षक आवास से 200 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में चार पहिया वाहन फाइनेंस करने पहुंचे थे। फाइनेंस की प्रक्रिया पूरी करने में स्टांप की कमी पड़ गई, जिसके लिए दोनों भाई बैंक से बाहर निकलकर अपने स्कूटी से सदर कचहरी की तरफ जाने लगे। तभी वहां सफेद रंग की बोलेरो UP67 AN 2577 सवार आधा दर्जन लोग बड़ी तेजी से बोलेरो से उतरे और दोनों भाइयों को घेर लिया।

इस दौरान बोलेरो सवार अज्ञात बदमाश दोनों भाइयों को जबरन खींचकर बोलेरो में बैठाने लगे। इस दौरान एक हमलावर ने बोलेरो से हॉकी स्टिक निकाली और दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। जबकि दूसरा हमलावर दोनों भाइयों को पीटने लगा। अगली सीट पर बैठा एक शख्स पूरे मामले में अपने हमलावर साथियों को निर्देशित करता रहा। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

Img

इस दौरान सदर ब्लाक के गेट पर मौजूद मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों के अपहरण और मारपीट की पूरी घटना मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद हो गई। भीड़ बढ़ता देख बोलेरो सवार हमलावर अपने बोलेरो में बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक को दी। घटना के काफी देर बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई।

Img

पीड़ित मनोज जायसवाल ने बताया कि बोलेरो वाहन सवार लोगों में एक व्यक्ति के अलावा किसी को वह नहीं पहचानता। यह लोग अपहरण करने और लूट के इरादे से आए होंगे। हम लोग बैंक में कार फाइनेंस करने आए थे। हालांकि, मनोज ने यह भी बताया कि एक व्यक्ति जो बोलेरो में सवार था, उसे मैं पहचान रहा हूं। वह बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र का निवासी है। घटना के संबंध में मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की। वहीं, इस मामले में अभी पुलिस का बयान सामने नहीं आया है। जबकि मीडिया कर्मियों ने पूरी घटना का वीडियो पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करा दिया था।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.