Chandauli News: गाजीपुर चंदौली गंगा पुल से हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
"बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश ने पूछताछ में खुलासा किया कि हेरोइन गाजीपुर से राह चलते व्यक्ति से खरीदकर लाता हूं। जिसे मैं छोटी छोटी पुड़िया बनाकर महंगे दामों पर बेचता हूं। इसी से मेरा जीविकोपार्जन होता है। जिससे हीरोइन खरीदता है उसका नाम पता नही जानता"
chandauli
3:36 PM, Nov 9, 2025
Share:


बलुआ पुलिस की गिरफ्त में हे रोइन तस्कर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा सैदपुर पुल के पास बलुआ पुलिस ने एक युवक को हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से सात ग्राम नाजायज हीरोइन बरामद किया। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक हीरोइन तस्कर गाजीपुर जाने वाले तीरगांवा सैदपुर मार्ग पर पुल के पास हीरोइन/ब्राउन शुगर के साथ मौजूद है। सूचना पर बलुआ एसओ ने पहुचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब चेकिंग किया तो उसके पास से सात ग्राम हीरोइन बरामद हुआ।
विज्ञापन
इस संदर्भ में बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश पुत्र राजेन्द्र ग्राम टाण्डा सोनबरसा का निवासी है। पूछताछ में बताया कि हीरोइन/ब्राउन शुगर गाजीपुर से राह चलते व्यक्ति से खरीदकर लाता हूं। जिसे मैं छोटी छोटी पुड़िया बनाकर महंगे दामों पर बेचता हूं। इसी से मेरा जीविकोपार्जन चलता है। जिससे हीरोइन खरीदता है उसका नाम पता नही जानता। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाई किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाले टीम में बलुआ एसओ अतुल कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनन्त भार्गव, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, दीप चन्द्र गिरी, कांस्टेबल अनुज वर्मा मौजूद रहे।
