मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news heroin smuggler arrested from ghazipur chandauli ganga bridge

Chandauli News: गाजीपुर चंदौली गंगा पुल से हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

"बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश ने पूछताछ में खुलासा किया कि हेरोइन गाजीपुर से राह चलते व्यक्ति से खरीदकर लाता हूं। जिसे मैं छोटी छोटी पुड़िया बनाकर महंगे दामों पर बेचता हूं। इसी से मेरा जीविकोपार्जन होता है। जिससे हीरोइन खरीदता है उसका नाम पता नही जानता"

chandauli

3:36 PM, Nov 9, 2025

Share:

Chandauli News: गाजीपुर चंदौली गंगा पुल से हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
logo

बलुआ पुलिस की गिरफ्त में हे रोइन तस्कर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा सैदपुर पुल के पास बलुआ पुलिस ने एक युवक को हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से सात ग्राम नाजायज हीरोइन बरामद किया। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया।

Img

जानकारी के अनुसार बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक हीरोइन तस्कर गाजीपुर जाने वाले तीरगांवा सैदपुर मार्ग पर पुल के पास हीरोइन/ब्राउन शुगर के साथ मौजूद है। सूचना पर बलुआ एसओ ने पहुचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब चेकिंग किया तो उसके पास से सात ग्राम हीरोइन बरामद हुआ।

विज्ञापन

Img

इस संदर्भ में बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश पुत्र राजेन्द्र ग्राम टाण्डा सोनबरसा का निवासी है। पूछताछ में बताया कि हीरोइन/ब्राउन शुगर गाजीपुर से राह चलते व्यक्ति से खरीदकर लाता हूं। जिसे मैं छोटी छोटी पुड़िया बनाकर महंगे दामों पर बेचता हूं। इसी से मेरा जीविकोपार्जन चलता है। जिससे हीरोइन खरीदता है उसका नाम पता नही जानता। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाई किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाले टीम में बलुआ एसओ अतुल कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनन्त भार्गव, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, दीप चन्द्र गिरी, कांस्टेबल अनुज वर्मा मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.