Chandauli News: मां की डांट से आहत युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान.
"सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई"
chandauli
7:23 PM, Nov 21, 2025
Share:


ऑटो में मृतका का शव लेकर कोतवाली पहुंचे परिजन
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चँधासी गांव के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ 19 वर्षीय युवती मनीषा चौहान ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में शोक व्याप्त है। वही मनीषा के परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार सुबह देर से उठने पर मनीषा को उसकी मां ने डांट लगा दिया था। जिससे वह क्षुब्ध होकर घर से बाहर निकल गई। घर से निकलने के बाद वह सीधे गांव के बाहर रेलवे ट्रैक की ओर चली गई और गुजर रही ट्रेन के सामने कूद पड़ी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मनीषा के पिता पिंटू चौहान ने बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी और उनकी बेटी का शव ट्रैक के किनारे पड़ा था।
विज्ञापन
मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
