Chandauli News: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन तमंचा, खोखा कारतूस और उपकरण बरामद.
"एसपी आदित्य लाग्हे ने बताया कि तमंचे के साथ युवाओं में रील बनाने के फैशन तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी कामयाबी है"
chandauli
2:24 PM, Nov 10, 2025
Share:


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में असल फैक्ट्री का खुलासा करते एसपी आदित्य लाग्हे
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर गांव में पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से तीन तमंचा, कई अर्ध निर्मित तमंचा कारतूस खोखा और तमंचा बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी संजय शर्मा पहले भी असलहा फैक्ट्री चलाने के आरोप में जेल जा चुका है। इस मामले में पांच अन्य लोगो को भी पुलिस ने चिन्हित किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है।
पुलिस ने फैक्ट्री संचालक संजय शर्मा उर्फ संजू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय शर्मा उर्फ संजू तीन से चार हजार में तमंचा बेचता था और घर में ही फैक्ट्री चला रहा था। असल सप्लाई के काम में आरोपी के साथ दो चंदौली जिले के एक वाराणसी और एक गाजीपुर का व्यक्ति सहित कुल 5 लोग जुड़े हुए थे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि बिहार चुनाव के मद्देनजर असलहा सप्लाई के एंगल से भी इस मामले में जांच चल रही है। तमंचे के साथ युवाओं में रील बनाने के फैशन तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी कामयाबी है।
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि असलहा सप्लाई के खेल में दो चंदौली, एक गाजीपुर, एक वाराणसी सहित पांच लोग शामिल हैं। 2022 में मुगलसराय कोतवाली के साहूपुरी में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करते आरोपी हुआ था गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि अभी तक पुलिस असला सप्लायरों को पकड़ी थी, यह अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है। पुलिस ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार नगर पुरस्कार देने की घोषणा की है।
