मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news illegal arms factory busted three pistols spent cartridges and equipment recovered

Chandauli News: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन तमंचा, खोखा कारतूस और उपकरण बरामद.

"एसपी आदित्य लाग्हे ने बताया कि तमंचे के साथ युवाओं में रील बनाने के फैशन तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी कामयाबी है"

chandauli

2:24 PM, Nov 10, 2025

Share:

Chandauli News: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन तमंचा, खोखा कारतूस और उपकरण बरामद.
logo

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में असल फैक्ट्री का खुलासा करते एसपी आदित्य लाग्हे

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर गांव में पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से तीन तमंचा, कई अर्ध निर्मित तमंचा कारतूस खोखा और तमंचा बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी संजय शर्मा पहले भी असलहा फैक्ट्री चलाने के आरोप में जेल जा चुका है। इस मामले में पांच अन्य लोगो को भी पुलिस ने चिन्हित किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है।

Img

पुलिस ने फैक्ट्री संचालक संजय शर्मा उर्फ संजू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय शर्मा उर्फ संजू तीन से चार हजार में तमंचा बेचता था और घर में ही फैक्ट्री चला रहा था। असल सप्लाई के काम में आरोपी के साथ दो चंदौली जिले के एक वाराणसी और एक गाजीपुर का व्यक्ति सहित कुल 5 लोग जुड़े हुए थे।

Img

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि बिहार चुनाव के मद्देनजर असलहा सप्लाई के एंगल से भी इस मामले में जांच चल रही है। तमंचे के साथ युवाओं में रील बनाने के फैशन तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी कामयाबी है।

विज्ञापन

Img

पुलिस ने बताया कि असलहा सप्लाई के खेल में दो चंदौली, एक गाजीपुर, एक वाराणसी सहित पांच लोग शामिल हैं। 2022 में मुगलसराय कोतवाली के साहूपुरी में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करते आरोपी हुआ था गिरफ्तार। 

Img

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि अभी तक पुलिस असला सप्लायरों को पकड़ी थी, यह अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है। पुलिस ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार नगर पुरस्कार देने की घोषणा की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.