Chandauli News: ट्रेनों से अवैध करेंसी का सफर जारी, दो दिन में पकड़े 81 लाख रुपए.
Chandauli News: ट्रेनों से अवैध करेंसी का सफर जारी, दो दिन में पकड़े 81 लाख रुपए.
12:00 AM, Aug 2, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। भारतीय रेल में लाखों सुरक्षा के बावजूद ट्रेनों के रास्ते तस्करी नहीं रुक रही है। तस्कर ट्रेनों से सिर्फ सोना, चांदी, हेरोइन, असलहा, कछुआ, नशीले पाउडर ही नहीं, नकदी भी ले जा रहे हैं। यदि यहां बरामद रुपये और सोने-चांदी के इतिहास को देखें तो 20 जुलाई 2018 को दुरंतो एक्सप्रेस के ए-वन कोच से जीआरपी और आरपीएफ टीम ने दो करोड़ नकदी बरामद की थी। राजस्थान के गंगानगर निवासी तस्कर नकदी को दिल्ली ले जा रहा था।
25 अक्टूबर को राजधानी एक्सप्रेस में 50 लाख दस हजार 840 रुपये बरामद हुए थे। 25 जनवरी 2020 को जीआरपी व आरपीएफ ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो की सीढ़ी से एक करोड़ 18 लाख रुपये नकदी के साथ एक तस्कर को पकड़ा था। आरोपित वाराणसी से रुपये से भरे दो बैग लेकर हावड़ा के दुर्गापुर जाने की फिराक में था। 31 जुलाई 2020 को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने कटनी, मध्य प्रदेश निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया।
उसके पास से 48.50 लाख भारतीय रुपये के साथ अमेरिका, चीन, नेपाल, थाईलैंड सहित एक दर्जन देशों की लगभग 41.84 लाख रुपये मूल्य की करेंसी बरामद की गई थी। आठ मार्च 2021 को ब्रह्मपुत्र मेल से एक करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नकली नोट बरामद किए गए थे। 15 जून की रात आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को 38.50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था।
लगभग डेढ़ वर्ष बाद फिर से सात दिसंबर 2022 को दो लोगों के पास से तीस लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। 11 नवंबर 2023 को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने हावड़ा निवासी हबीबुल शेख के पास से 16 लाख रुपये नकली बरामद किए। युवक वाराणसी से पिट्ठू बैग में कैश छुपाकर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। अब फिर से बंगाल के युवक से रविवार को लगभग तीस लाख रुपये बरामद किए गए।
विज्ञापन
सोने की बात करें तो दो अप्रैल 2022 को डीआरआई ने दो तस्करों को चार किलो सोना बरामद किया था। इसी तरह सात जून 2023 को डीआरआई ने 1200 ग्राम सोना और आठ जनवरी 2024 को डीआरआई ने दो करोड़ रुपये मूल्य के बीस सोने के बिस्कुट बरामद किए थे।
वहीं 22 मई की रात डीडीयू स्टेशन पर दो किलो सोने के साथ एक तस्कर पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने आठ बार सोने की तस्करी की बात कबूली थी। इस संबंध में जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों से तस्करी रोकने के लिए टीम सक्रिय है।