मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news illegal occupation of pwd land by tying a saffron towel around his neck the encroacher claims to be close to the bjp mla

Chandauli News: गले में भगवा गमछा डालकर PWD की जमीन पर अवैध कब्जा, बीजेपी विधायक का करीबी होने का अतिक्रमणकारी करता है दावा.

"सूत्रों की मानें तो भगवा गमछा धारी विवादित सुनील गुप्ता अपने आपको मुगलसराय विधायक का करीबी बताता है और अधिकारियों पर धौंस जमाता है कि विधायक जी के रहते हमारा कोई कुछ नहीं कर लेगा, हम कहीं भी कब्जा कर सकते हैं। वही रेलवे सेटेलमेंट के पूर्व चेयरमैन का बोर्ड लगाकर सपा नेता भी कब्जा करने में जुटे हैं।"

chandauli

12:06 PM, Oct 14, 2025

Share:

Chandauli News: गले में भगवा गमछा डालकर PWD की जमीन पर अवैध कब्जा, बीजेपी विधायक का करीबी होने का अतिक्रमणकारी करता है दावा.
logo

गले में भगवा गमछा डालकर PWD की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाला पीले घेरे में

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। पड़ाव से लेकर गोधना नेशनल हाईवे 19 तक सिक्स लेन और फोरलेन का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर अतिक्रमण हटवाया जा चुका है। बावजूद मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहा, गंजी प्रसाद के प्रतिमा के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा बोर्ड लगाने के बाद भी बाकायदा गले में भगवा गमछा डालकर अतिक्रमणकारी पुलिस के सहयोग से चंद लोगों के साथ मिलकर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण कर रहा है।

Img

सीएम योगी ने सरकारी जमीनों को कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। वहीं दूसरी तरफ खुलेआम स्टेट हाईवे की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। यह काफी हास्यास्पद है। अतिक्रमणकारी अधिकारियों को मुग़लसराय विधायक का करीबी होने का धौंस भी जमाता है।

Img

नवनिर्मित पुलिस पिकेट के बगल में जारी है अवैध अतिक्रमण

बता दें चकिया तिराहे पर काफी जद्दोजहद के बाद कई बार नोटिस लगाने के बावजूद अतिक्रमण हटाने में पीडब्लूडी को महीनों लग गए। अतिक्रमण खाली होने के बाद रेलवे ने भी अपना बाउंड्रीवॉल करा कर अपनी जमीन सुरक्षित कर ली। लेकिन वर्षों से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा जमाए लोगों को यह पच नहीं रहा है। कई बार अतिक्रमण का प्रयास किया गया तो पीडब्ल्यूडी द्वारा यह लोक निर्माण की संपत्ति है, इस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण दंडनीय अपराध है, का बोर्ड लगा दिया। इसके बाद भी एक भगवा गमछाधारी ने सत्ता के संरक्षण में सरकारी जमीन पर बकायदे लोहे की दुकान बनवा कर अतिक्रमण कर लिया है।

Img

नवनिर्मित पुलिस पिकेट के बगल में तिरपाल डालकर भगवा गमछा धारी अतिक्रमणकारी द्वारा PWD की जमीन पर अवैध तरीके से बनवाया गया लोहे की दुकान

विज्ञापन

अतिक्रमणकारी ने इसके लिए बकायदे रात में जनरेटर लगाकर वेल्डिंग का काम करते हुए लोहे की दुकान खड़ी कर ली। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि यह सब उस जगह हो रहा है जहां मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रेलवे पुलिस चौकी की नई पुलिस पिकेट बन रही है। मनबढ़ अतिक्रमणकारियों ने पीडब्ल्यूडी के बोर्ड को भी उखाड़ कर फेंक दिया है। यह सब होता रहा और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और जेई के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आप समझिए कि बीच सड़क पर अधिकारियों की मौजूदगी में यह काम हो रहा है, पीडब्ल्यूडी का बोर्ड भी उखाड़ कर फेंक दिया गया। 

Img

चकिया मोड़ तिराहे पर PWD की जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए लगाया गया PWD का बोर्ड पीले घेरे में

लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी देखने तक नहीं आए कि उन्होंने बोर्ड लगाकर अतिक्रमण करने के लिए मना कर रखा था। बावजूद इसके, खुलेआम अतिक्रमण हो गया। वही रेलवे सेटेलमेंट के पूर्व चेयरमैन का बोर्ड लगाकर भी बकायदे पीडब्ल्यूडी की ज़मीन पर कब्जा किया जा रहा है। ये सब कुछ हो रहा है रेलवे पुलिस चौकी की पिकेट के पास और पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई भी चकिया मोड़ तिराहे से प्रतिदिन गुजरते हैं, बावजूद इसके चुप्पी साधे हुए हैं।

Img

रेलवे सेटलमेंट के पूर्व चेयरमैन का बोर्ड लगाकर किया जा रहा कब्ज़ा

जबकि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने साफ निर्देश दे रखा है कि किसी भी हाल में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, बावजूद इसके जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए भगवा गमछा धारी अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पिकेट के सामने ही सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। सूत्रों की मानें तो भगवा गमछा धारी विवादित सुनील गुप्ता अपने आपको मुगलसराय विधायक का करीबी बताता है और धौंस जमाता है कि विधायक जी के रहते हमारा कोई कुछ नहीं कर लेगा, हम कहीं भी कब्जा कर सकते हैं। वही रेलवे सेटेलमेंट के पूर्व चेयरमैन का बोर्ड लगाकर सपा नेता भी कब्जा करने में जुटे हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.