Chandauli News: गले में भगवा गमछा डालकर PWD की जमीन पर अवैध कब्जा, बीजेपी विधायक का करीबी होने का अतिक्रमणकारी करता है दावा.
"सूत्रों की मानें तो भगवा गमछा धारी विवादित सुनील गुप्ता अपने आपको मुगलसराय विधायक का करीबी बताता है और अधिकारियों पर धौंस जमाता है कि विधायक जी के रहते हमारा कोई कुछ नहीं कर लेगा, हम कहीं भी कब्जा कर सकते हैं। वही रेलवे सेटेलमेंट के पूर्व चेयरमैन का बोर्ड लगाकर सपा नेता भी कब्जा करने में जुटे हैं।"
chandauli
12:06 PM, Oct 14, 2025
Share:


गले में भगवा गमछा डालकर PWD की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाला पीले घेरे में
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। पड़ाव से लेकर गोधना नेशनल हाईवे 19 तक सिक्स लेन और फोरलेन का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर अतिक्रमण हटवाया जा चुका है। बावजूद मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहा, गंजी प्रसाद के प्रतिमा के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा बोर्ड लगाने के बाद भी बाकायदा गले में भगवा गमछा डालकर अतिक्रमणकारी पुलिस के सहयोग से चंद लोगों के साथ मिलकर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण कर रहा है।

सीएम योगी ने सरकारी जमीनों को कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। वहीं दूसरी तरफ खुलेआम स्टेट हाईवे की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। यह काफी हास्यास्पद है। अतिक्रमणकारी अधिकारियों को मुग़लसराय विधायक का करीबी होने का धौंस भी जमाता है।

नवनिर्मित पुलिस पिकेट के बगल में जारी है अवैध अतिक्रमण
बता दें चकिया तिराहे पर काफी जद्दोजहद के बाद कई बार नोटिस लगाने के बावजूद अतिक्रमण हटाने में पीडब्लूडी को महीनों लग गए। अतिक्रमण खाली होने के बाद रेलवे ने भी अपना बाउंड्रीवॉल करा कर अपनी जमीन सुरक्षित कर ली। लेकिन वर्षों से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा जमाए लोगों को यह पच नहीं रहा है। कई बार अतिक्रमण का प्रयास किया गया तो पीडब्ल्यूडी द्वारा यह लोक निर्माण की संपत्ति है, इस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण दंडनीय अपराध है, का बोर्ड लगा दिया। इसके बाद भी एक भगवा गमछाधारी ने सत्ता के संरक्षण में सरकारी जमीन पर बकायदे लोहे की दुकान बनवा कर अतिक्रमण कर लिया है।

नवनिर्मित पुलिस पिकेट के बगल में तिरपाल डालकर भगवा गमछा धारी अतिक्रमणकारी द्वारा PWD की जमीन पर अवैध तरीके से बनवाया गया लोहे की दुकान
विज्ञापन
अतिक्रमणकारी ने इसके लिए बकायदे रात में जनरेटर लगाकर वेल्डिंग का काम करते हुए लोहे की दुकान खड़ी कर ली। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि यह सब उस जगह हो रहा है जहां मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रेलवे पुलिस चौकी की नई पुलिस पिकेट बन रही है। मनबढ़ अतिक्रमणकारियों ने पीडब्ल्यूडी के बोर्ड को भी उखाड़ कर फेंक दिया है। यह सब होता रहा और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और जेई के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आप समझिए कि बीच सड़क पर अधिकारियों की मौजूदगी में यह काम हो रहा है, पीडब्ल्यूडी का बोर्ड भी उखाड़ कर फेंक दिया गया।

चकिया मोड़ तिराहे पर PWD की जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए लगाया गया PWD का बोर्ड पीले घेरे में
लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी देखने तक नहीं आए कि उन्होंने बोर्ड लगाकर अतिक्रमण करने के लिए मना कर रखा था। बावजूद इसके, खुलेआम अतिक्रमण हो गया। वही रेलवे सेटेलमेंट के पूर्व चेयरमैन का बोर्ड लगाकर भी बकायदे पीडब्ल्यूडी की ज़मीन पर कब्जा किया जा रहा है। ये सब कुछ हो रहा है रेलवे पुलिस चौकी की पिकेट के पास और पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई भी चकिया मोड़ तिराहे से प्रतिदिन गुजरते हैं, बावजूद इसके चुप्पी साधे हुए हैं।

रेलवे सेटलमेंट के पूर्व चेयरमैन का बोर्ड लगाकर किया जा रहा कब्ज़ा
जबकि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने साफ निर्देश दे रखा है कि किसी भी हाल में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, बावजूद इसके जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए भगवा गमछा धारी अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पिकेट के सामने ही सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। सूत्रों की मानें तो भगवा गमछा धारी विवादित सुनील गुप्ता अपने आपको मुगलसराय विधायक का करीबी बताता है और धौंस जमाता है कि विधायक जी के रहते हमारा कोई कुछ नहीं कर लेगा, हम कहीं भी कब्जा कर सकते हैं। वही रेलवे सेटेलमेंट के पूर्व चेयरमैन का बोर्ड लगाकर सपा नेता भी कब्जा करने में जुटे हैं।