Chandauli News: मुगलसराय विधानसभा में 1.67 करोड़ की लागत से बनी 8 सड़कों का लोकार्पण, ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत.
"विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी और ग्रामीण विकास को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है"
chandauli
8:54 PM, Dec 21, 2025
Share:


ग्रामीण युवती से उद्घाटन कराते मुग़लसराय बीजेपी विधायक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: सदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बबुरी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जनहित के विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित आठ सड़कों का लोकार्पण किया। लगभग 1 करोड़ 67 लाख 5 हजार रुपये की लागत से बनी इन सड़कों का उद्घाटन स्थानीय जनता के हाथों कराया गया।
लोकार्पित सड़कों में, गौरी मुस्तफापुर का शेष भाग मार्ग (28.29 लाख), राजस्व गांव बनौली कला में तारापुर संपर्क मार्ग (28.75 लाख), चंदौली–सलेमपुर अकोड़ा कला मार्ग (26.70 लाख), बबुरी–चंदौली मार्ग से गौरी वाया काली माता मंदिर मार्ग (19.24 लाख), चंदौली–बबुरी मार्ग से सलेमपुर दीघवट बजहां संपर्क मार्ग (30.59 लाख), दिघवट पोखरा से दलित बस्ती तक श्रीनाथ कुशवाहा के खेत तक मार्ग (15.23 लाख), बबुरी–चंदौली बजहां संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य (11.90 लाख), राजस्व गांव बजहां में परमानंदपुर संपर्क मार्ग (6.35 लाख)शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी और ग्रामीण विकास को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह धीरज, अखिलेश तिवारी, नारायण जायसवाल, गया सिंह, हरिशचंद्र पटवा, लादू सिंह, सुरेश मौर्या, चंद्रशेखर मौर्य, बाल्मिकी मौर्या, सूरज सिंह प्रधान, शशि गांधी, सोनू केशरी, पिंकी मौर्य, प्रीति मौर्य, शांति देवी, सुमन कुमारी सहित विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया मौजूद रहे।
