मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news inauguration of 8 roads built at a cost of rs 1 67 crore in mughalsarai assembly villagers will get big relief

Chandauli News: मुगलसराय विधानसभा में 1.67 करोड़ की लागत से बनी 8 सड़कों का लोकार्पण, ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत.

"विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी और ग्रामीण विकास को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है"

chandauli

8:54 PM, Dec 21, 2025

Share:

Chandauli News: मुगलसराय विधानसभा में 1.67 करोड़ की लागत से बनी 8 सड़कों का लोकार्पण, ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत.
logo

ग्रामीण युवती से उद्घाटन कराते मुग़लसराय बीजेपी विधायक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: सदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बबुरी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जनहित के विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित आठ सड़कों का लोकार्पण किया। लगभग 1 करोड़ 67 लाख 5 हजार रुपये की लागत से बनी इन सड़कों का उद्घाटन स्थानीय जनता के हाथों कराया गया।

Img

लोकार्पित सड़कों में, गौरी मुस्तफापुर का शेष भाग मार्ग (28.29 लाख), राजस्व गांव बनौली कला में तारापुर संपर्क मार्ग (28.75 लाख), चंदौली–सलेमपुर अकोड़ा कला मार्ग (26.70 लाख), बबुरी–चंदौली मार्ग से गौरी वाया काली माता मंदिर मार्ग (19.24 लाख), चंदौली–बबुरी मार्ग से सलेमपुर दीघवट बजहां संपर्क मार्ग (30.59 लाख), दिघवट पोखरा से दलित बस्ती तक श्रीनाथ कुशवाहा के खेत तक मार्ग (15.23 लाख), बबुरी–चंदौली बजहां संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य (11.90 लाख), राजस्व गांव बजहां में परमानंदपुर संपर्क मार्ग (6.35 लाख)शामिल हैं।

इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी और ग्रामीण विकास को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। 

Img

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह धीरज, अखिलेश तिवारी, नारायण जायसवाल, गया सिंह, हरिशचंद्र पटवा, लादू सिंह, सुरेश मौर्या, चंद्रशेखर मौर्य, बाल्मिकी मौर्या, सूरज सिंह प्रधान, शशि गांधी, सोनू केशरी, पिंकी मौर्य, प्रीति मौर्य, शांति देवी, सुमन कुमारी सहित विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.