मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news india post payment bank stalled in the post office for ten days customers protested

Chandauli News: पोस्ट ऑफिस में दस दिनों से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ठप, ग्राहकों ने किया प्रदर्शन.

"बैंक मैनेजर असरफ अली ने बताया कि भारी बारिश से फर्श और सिस्टम प्रभावित हुए हैं। सफाई व मरम्मत जारी है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, बैंकिंग सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी"

chandauli

8:43 PM, Oct 15, 2025

Share:

Chandauli News: पोस्ट ऑफिस में दस दिनों से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ठप, ग्राहकों ने किया प्रदर्शन.
logo

शहाबगंज में पोस्ट ऑफिस पर प्रदर्शन करते ग्रामीण

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: रतीश कुमार, शहाबगंज. 

चंदौली। शहाबगंज कस्बे के पोस्ट ऑफिस में चलने वाला इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पिछले दस दिनों से बंद है, जिससे ग्राहक खफा हैं। बुधवार को बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं बैंक के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने पहुंचीं। ग्राहक बताते हैं कि हाल की भारी बारिश से पोस्ट ऑफिस परिसर में पानी जमा हो गया था। पानी निकालने की उचित व्यवस्था न होने के कारण बैंक के अंदर नमी और बदबू बनी हुई है, जिससे सेवाएं ठप हैं और त्योहार के समय भी पैसे नहीं निकाले जा पा रहे। उन्होंने कहा कि इस समस्या की शिकायत पहले उप-जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र से भी कर चुके हैं। एसडीएम मौके पर आकर संबंधित बीडीओ व ग्राम प्रधान को नाली व पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सैकड़ों खाताधारक परेशान हैं और उन्होंने कहा है कि अगर बैंक जल्द खुला नहीं तो वे बीडीओ कार्यालय के सामने धरना देंगे। बैंक मैनेजर असरफ अली ने बताया कि भारी बारिश से फर्श और सिस्टम प्रभावित हुए हैं। सफाई व मरम्मत जारी है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, बैंकिंग सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी। प्रदर्शन में भरोस सिंह, रीता, सुनील जायसवाल, पुष्पा, चन्नो, संग्राम, महेंद्र, गीता, अर्पित जायसवाल समेत कई लोग शामिल थे।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.