Chandauli News: प्राथमिक विद्यालय में शरारती तत्वों ने की तोड़फोड़, परिसर में फैलाई गंदगी.
"इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी"
chandauli
8:44 PM, Dec 19, 2025
Share:


प्राथमिक विद्यालय में तोड़ी गई रोशनदान
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। इलिया कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में गुरुवार रात शरारती तत्वों ने विद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। शुक्रवार सुबह विद्यालय खोलने पहुंचे प्रधानाध्यापक को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद मामले को लेकर शिक्षा विभाग और पुलिस को अवगत कराया गया।
प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शरारती तत्वों ने विद्यालय के रोशनदान तोड़ दिए और कक्षाओं के भीतर शराब की बोतलें व कूड़ा-कचरा फेंक कर अव्यवस्था फैला दी। इतना ही नहीं, हेड मास्टर के कक्ष में रखे मेज पर रखा ग्लास भी तोड़ दिया गया तथा पूरे परिसर में गंदगी फैलाई गई।
विज्ञापन
प्रधानाध्यापक का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से विद्यालय का अनुशासन और शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है। साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की कमी का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व विद्यालय परिसर में खुले में शौच, शराब सेवन और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां कर रहे हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
