Chandauli News: ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर तहसील प्रशासन की पहल, लगाया गया बोर्ड.
"प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव ने बताया कि इससे आंगनबाड़ी, अन्नपूर्णा भवन समेत अन्य विकास योजनाओं के तहत निर्माण कार्य का रास्ता साफ होगा"
chandauli
11:46 PM, Dec 18, 2025
Share:


ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर लगा बोर्ड को देखते हुए ग्रामीण
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By:पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को नागेपुर ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर प्रशासन की ओर से सूचना बोर्ड लगाया गया, ताकि भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण रोका जा सके।
सकलडीहा तहसील प्रशासन की इस पहल का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि बोर्ड लगने से ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जों पर अंकुश लगेगा और आगे अन्य सरकारी भूमि को भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा।गौरतलब है कि नागेपुर, सकलडीहा, तेंदुई और टिमिलपुर गांवों में ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। नाला, बहा, खेल मैदान, बंजर भूमि, तालाब और कुओं पर कब्जे से जल निकासी और पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही थी। इसे लेकर हाल ही में नागेपुर गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम और तहसीलदार को पत्रक सौंपकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी।
विज्ञापन
ग्रामीणों की मांग पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर राजस्व कर्मियों ने नागेपुर की ग्राम सभा भूमि पर बोर्ड लगवाया। प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव ने कहा कि इससे आंगनबाड़ी, अन्नपूर्णा भवन समेत अन्य विकास योजनाओं के तहत निर्माण कार्य का रास्ता साफ होगा।
