Chandauli News: सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत अतिक्रमण हटाने का निर्देश.
"पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्र ने यह भी बताया कि इस विषय में व्यापार मंडल से बातचीत हो चुकी है और सभी से सहयोग की अपील की गई है, ताकि विकास कार्य बिना किसी बाधा के समय पर पूरे किए जा सकें"
chandauli
12:40 PM, Dec 28, 2025
Share:


अतिक्रमण को लेकर पैदल पेट्रोलिग करते एसडीएम को और एक्शइन पीडब्ल्यूडी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। पड़ाव से मुगलसराय तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शनिवार को नई बस्ती क्षेत्र में एसडीएम, सीओ, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग के अधिकारियों व भारी पुलिस बल के साथ सड़क के दोनों किनारों पर बने मकान व दुकानों के स्वामियों को अतिक्रमण स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो रविवार से अभियान चलाकर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ विद्युत लाइन बिछाने का कार्य प्रस्तावित है, जिसमें अतिक्रमण के कारण बाधा आ रही है। इसी को देखते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए पहले से सूचना दी जा रही है, ताकि भवन स्वामी स्वयं अपने स्तर से अवैध निर्माण हटा लें।
इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि पड़ाव से मुगलसराय तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है। जिन स्थानों पर दुकानें, टीन शेड या मकान अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं, वहां के भवन स्वामी खुद अतिक्रमण हटा लें, ताकि विद्युत लाइन बिछाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। ऐसा न करने पर रविवार से भारी फोर्स के साथ बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्र ने यह भी बताया कि इस विषय में व्यापार मंडल से बातचीत हो चुकी है और सभी से सहयोग की अपील की गई है, ताकि विकास कार्य बिना किसी बाधा के समय पर पूरे किए जा सकें।
अभियान के दौरान मुगलसराय सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, बिजली विभाग के एक्सईएन व एसडीओ, मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह सहित अन्य कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहे। प्रशासन की सख्ती के चलते अतिक्रमण करने वाले भू-स्वामियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
