मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news inter state gang involved in cheating by showing silver coins busted three arrested

Chandauli News: चांदी का सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार.

"चकिया सीओ रघुराज में पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह भी सामने आया है कि अभियुक्तों ने पूर्व में बिहार के कैमूर जिले में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें"

chandauli

7:00 PM, Dec 17, 2025

Share:

Chandauli News: चांदी का सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार.
logo

चकिया कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में पकड़े गए ठग

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.

चंदौली। चांदी के सिक्के दिखाकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का चकिया कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपये नकद, चांदी जैसी धातु के सिक्के और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

Img

चेकिंग के दौरान चकिया कोतवाली पुलिस टीम ने मंगरौर पुल के पास से तीन अभियुक्तों को दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में पिंटू गिरी, सोहन और चन्द्रदेव शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं। गिरोह के सदस्य अलग-अलग मोबाइल नंबरों से खुद को सोना-चांदी का व्यापारी बताकर लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें सस्ते दाम पर चांदी के सिक्के देने का झांसा देते थे।

Img

गिरोह पहले ग्राहकों को नकली चांदी के सिक्कों का नमूना दिखाकर विश्वास जीतता था। इसके बाद तय स्थान पर बुलाकर बड़ी रकम लेकर असली चांदी के नाम पर ठगी कर फरार हो जाता था। इसी तरह दिनांक 28 नवंबर 2025 को रामसजीवन गिरी नामक व्यक्ति से चार किलो चांदी के सिक्के देने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की गई थी। 

विज्ञापन

Img

17 दिसंबर को पुलिस को मिली सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से ₹1,50,000 नकद, 05 सफेद धातु के सिक्के तथा दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं। गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

Img

चकिया सीओ रघुराज में पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह भी सामने आया है कि अभियुक्तों ने पूर्व में बिहार के कैमूर जिले में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.