Chandauli News: चांदी का सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार.
"चकिया सीओ रघुराज में पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह भी सामने आया है कि अभियुक्तों ने पूर्व में बिहार के कैमूर जिले में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें"
chandauli
7:00 PM, Dec 17, 2025
Share:


चकिया कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में पकड़े गए ठग
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चांदी के सिक्के दिखाकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का चकिया कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपये नकद, चांदी जैसी धातु के सिक्के और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
चेकिंग के दौरान चकिया कोतवाली पुलिस टीम ने मंगरौर पुल के पास से तीन अभियुक्तों को दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में पिंटू गिरी, सोहन और चन्द्रदेव शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं। गिरोह के सदस्य अलग-अलग मोबाइल नंबरों से खुद को सोना-चांदी का व्यापारी बताकर लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें सस्ते दाम पर चांदी के सिक्के देने का झांसा देते थे।
गिरोह पहले ग्राहकों को नकली चांदी के सिक्कों का नमूना दिखाकर विश्वास जीतता था। इसके बाद तय स्थान पर बुलाकर बड़ी रकम लेकर असली चांदी के नाम पर ठगी कर फरार हो जाता था। इसी तरह दिनांक 28 नवंबर 2025 को रामसजीवन गिरी नामक व्यक्ति से चार किलो चांदी के सिक्के देने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की गई थी।
विज्ञापन
17 दिसंबर को पुलिस को मिली सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से ₹1,50,000 नकद, 05 सफेद धातु के सिक्के तथा दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं। गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
चकिया सीओ रघुराज में पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह भी सामने आया है कि अभियुक्तों ने पूर्व में बिहार के कैमूर जिले में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
