मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news inter state smuggler arrested with heroin worth crores

Chandauli News: करोड़ों की कीमत की हेरोइन के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार.

"सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जीटीआर ब्रिज के पास मानसरोवर तालाब के किनारे से एक व्यक्ति को 1.120 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रुपये आंकी गई"

chandauli

6:01 PM, Aug 28, 2025

Share:

Chandauli News: करोड़ों की कीमत की हेरोइन के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार की अलसुबह रेलवे ओवर ब्रिज के समीप स्थित मानसरोवर तालाब के पास 1.120 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रुपये आंकी गई। मुगलसराय कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जीटीआर ब्रिज के पास मानसरोवर पोखरे के किनारे से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

बरामद की गई हेरोइन का वजन 1.120 किलोग्राम है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीताराम भील, 24 वर्ष, पुत्र स्व. देवीलाल भील, निवासी गुजरोकि मोवरन, थाना जावदा, जनपद चित्तौड़गढ़, राजस्थान के रूप में हुई है। बरामद हेरोइन के बारे में उसने बताया कि राजस्थान से एक अंजान व्यक्ति के कहने पर वह इसे लेकर यहां किसी व्यक्ति को देने आया था जो आने वाला था। इसी बीच पकड़ा गया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.