Chandauli News: शराब के नशे में धुत्त मनबढ़ युवकों ने किया अधिवक्ता पर हमला, वीडियो वायरल.
"अधिवक्ता अखिलेश तिवारी ने बताया कि “हम वहां खाना खाकर बाहर आए ही थे कि शराब के नशे में कुछ युवक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मेरे पैसे भी छीन लिए। शिकायत पर भी धमकी दी जा रही है"
chandauli
6:16 PM, Nov 8, 2025
Share:


अधिवक्ता के साथ मारपीट करते मनबढ युवक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली कस्बे में शुक्रवार कि देर रात उस समय हड़कंप मच गया। जब शराब के नशे में धुत कुछ मनबढ़ युवकों ने एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। लात-घूंसों से बुरी तरह पिटाई की गई और अधिवक्ता की जेब से नगदी भी लूट ली गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित कि तहरीर पर पुलिस हरकत में आई और मामले कि जांच पड़ताल में जुट गयी है।
घटना शुक्रवार रात करीब 12:40 बजे बैठक रेस्टोरेंट के बाहर हुई। आरोपियों में सुरेश यादव, दीपक मौर्य, भानु, सुन्दरम सिंह सहित कई युवक शामिल बताए गए हैं। हमले के दौरान आरोपियों ने अधिवक्ता को दौड़ाकर पीटा और बीच-बचाव करने वालों को भी धमकाया। घायल अधिवक्ता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी आरोपियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।
विज्ञापन
पुलिस ने अधिवक्ता पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर नामजद युवकों की तलाश शुरू कर दी है। अधिवक्ता अखिलेश तिवारी ने बताया कि “हम वहां खाना खाकर बाहर आए ही थे कि शराब के नशे में कुछ युवक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मेरे पैसे भी छीन लिए। शिकायत पर भी धमकी दी जा रही है। प्रशासन हमले में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे।”
