मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news js public school s annual festival udaan celebrated with pomp parents were emotional after seeing the presentation of the students

Chandauli News: धूमधाम से मना जेएस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव “उड़ान”, छात्रों की प्रस्तुति देख भाव विभोर हुए अभिभावक.

"मुख्य अतिथि डॉ. चन्दना हलधर ने हरिवंशराय बच्चन की पंक्तियाँ दोहराते हुए बच्चों को ऊंची उड़ान भरने का संदेश दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की"

chandauli

11:17 PM, Nov 17, 2025

Share:

Chandauli News: धूमधाम से मना जेएस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव “उड़ान”, छात्रों की प्रस्तुति देख भाव विभोर हुए अभिभावक.
logo

सीता स्वयंवर के दौरान शिव धनुष तोड़ते भगवान राम

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर में सोमवार को विद्यालय का 12वां वार्षिकोत्सव “उड़ान” बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अनुशासन, शिक्षा और संस्कार के लिए पहचाना जाने वाला यह विद्यालय इस बार भी संस्कृति, ज्ञान और सृजन का संगम प्रस्तुत करता दिखा।

Img

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. चन्दना हलधर, प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं बीएचयू विज्ञान संस्थान की पूर्व निदेशिका रहीं। विदेशोंयूके, नीदरलैंड, फ्रांसमें रहते हुए भी मातृभूमि से गहरा लगाव रखने वाली डॉ. हलधर का स्वागत विद्यालय के एमडी व प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बुके और अंगवस्त्र प्रदान कर किया।

Img

मां शारदा के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान संरक्षक डॉ. विद्भूषण सिंह, विद्यालय कमेटी सदस्य राणा प्रताप सिंह व संरक्षिका शशि बाला सिंह भी उपस्थित रहीं।

Img

बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

शानदार श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद स्वागत गीत, “जागो कृष्ण कन्हैया”, “हल्ला बोल”, “मेरा वाला डांस”, “ओमकारा योग”, “कॉमेडी मेडली”, “पापा जल्दी आ जाना” जैसे विविध कार्यक्रमों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

Img

माइम एक्ट की मार्मिक प्रस्तुति में बेटियों की सुरक्षा, सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। वहीं राजस्थानी, उत्तर प्रदेश, मराठी और पंजाबी लोकनृत्यों ने विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति से मंच को सराबोर कर दिया।

विज्ञापन

Img

महाभारत व रामायण की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र

बच्चों द्वारा महाभारत के द्रोपदी चीरहरण और भीम-वध प्रसंग का मंचन बेहद प्रभावशाली रहा। इसके बाद रामचरितमानस के सातों कांडों पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कजरी ने ग्रामीण संस्कृति की झलक दिखाई और अंत में पंजाबी डांस के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Img

मुख्य अतिथि का प्रेरक संबोधन

मुख्य अतिथि डॉ. चन्दना हलधर ने हरिवंशराय बच्चन की पंक्तियाँ दोहराते हुए बच्चों को ऊंची उड़ान भरने का संदेश दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Img

विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि“यह विद्यालय सिर्फ ईंट-बालू का भवन नहीं, बल्कि मां सरस्वती का पावन स्थल है जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों को ज्ञान, संस्कार, आध्यात्मिकता और शारीरिक विकास के साथ भविष्य के अनुरूप तराशा जाता है।”


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.