purvanchal/न्यूज़/chandauli news js public school won the gold medal in the cbse handball tournament in the boys category under 14 and under 17 04082025 _80Vrv

Chandauli News: सीबीएसई हैंडबॉल टूर्नामेंट में जेएस पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग अंडर-14 और अंडर-17 में जीता गोल्ड मेडल.

Chandauli News: सीबीएसई हैंडबॉल टूर्नामेंट में जेएस पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग अंडर-14 और अंडर-17 में जीता गोल्ड मेडल.

12:00 AM, Jul 29, 2025

Share:

Chandauli News: सीबीएसई हैंडबॉल टूर्नामेंट में जेएस पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग अंडर-14 और अंडर-17 में जीता गोल्ड मेडल.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। वाराणसी के लोहता में स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल लोहता में 25 से 28 जुलाई तक आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 में जेएस पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के ईस्ट जोन की कई टीमों ने भाग लिया। हैंडबॉल टूर्नामेंट के बालक वर्ग अंडर-14 और अंडर-17 के प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट के पहले दिन से ही जेएस पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने दोनों वर्गों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लीग मैच, क्वार्टर, सेमीफाइनल और अंत में 28 जुलाई को फाइनल के लिए जबरदस्त टक्कर के साथ जेएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

जेएस पब्लिक स्कूल के अंडर-14 के आशीष कुमार, प्रियांशु कुमार, शौर्य प्रताप सिंह, अनुराग कुमार बिंद, अभय कुमार गुप्ता, धनराज कुमार बिंद, आदित्य पटेल, आदर्श सिंह मौर्य और आर्नव सिंह मौर्य ने पहले दिन के पहले राउंड में अपने प्रतिद्वंदी सनबिम स्कूल मुगलसराय को 9-1 से मात दी। वहीं दूसरे दिन के खेल में सेकंड राउंड और सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी सनबिम बलिया को 2-1 से परास्त कर फाइनल के लिए स्थान पक्का किया। फाइनल में ऊषा पब्लिक स्कूल बीवान को 13-4 से हराकर फाइनल को अपने नाम कर लिया और गोल्ड पदक सुनिश्चित कर लिया।

विज्ञापन

अंडर-17 में लकी यादव, आरव कुमार मौर्य, शौर्य मौर्य, शौर्यम पाल धनागर, आर्यन सिंह मौर्य, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार बिंद और आदर्श तिवारी ने पहले राउंड में अपने प्रतिद्वंदी काशीदीन हाई स्कूल झारखंड को 6-5 से हराया। दूसरे राउंड में आर के विद्या मंदिर देवघर को 10-8 से मात दी। सेमीफाइनल में सिल्वर बिल्स स्कूल चकिया को जबरदस्त 5-1 से हराकर फाइनल के लिए प्रवेश किया। जेएस पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को परास्त कर टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

28 जुलाई को टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने जेएस पब्लिक स्कूल के अंडर-14 और अंडर-17 दोनों वर्गों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया और बच्चों के प्रयास की सराहना की। इस समाचार को सुनकर जेएस पब्लिक स्कूल परिवार और अन्य अभिभावक गण गदगद हो उठे। बच्चों का सम्मान करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विधुभूषण सिंह और विद्यालय के प्रबंधक रजनीश सिंह ने बच्चों के लिए शुभकामना संदेश दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनमें ओज और जोश भरने का काम किया। साथ ही ढेर सारे आशीर्वाद के साथ आगे की नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामना देते हुए उन्होंने बच्चों में जोश भरते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलते हुए आप सभी बच्चों को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सदैव करते रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.