Chandauli News: राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कम्हरिया ने ट्रॉफी पर किया कब्जा.
"विधायक सुशील सिंह ने कहा कि युवा खेलों में भाग लें क्योंकि इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। हर प्रतियोगिता में हार‑जीत रहती है; हार से घबराने की बजाय कमियों को पहचान कर सुधार करना चाहिए"
chandauli
9:02 PM, Oct 18, 2025
Share:


राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को कम्हरिया ने ट्रॉफी देते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा धीना में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार देर शाम हुआ। यह आयोजन समिति मार्गदर्शक और विधायक सुशील सिंह के 49वें जन्मदिन के अवसर पर जूनियर हाई स्कूल कम्हरिया के परिसर में किया गया था। फाइनल में कम्हरिया ने चहनिया को 34-19 से हराकर ट्रॉफी जीती। विधायक सुशील सिंह ने विजेताओं को 11,000 रुपये व ट्रॉफी व ट्रैक सूट तथा उपविजेताओं को 5,100 रुपये व सम्मान प्रदान किए।

प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें जोगवा, अमड़ा, बरहनी, सैयदराजा, तुलसी आश्रम, रामगढ़ (बिहार), जमानिया, कम्हरिया बी, पिपरी, गाजीपुर, पिपरदहा, कम्हरिया ए, धूसका, जनौली, एवती, रामरूपदासपुर, अहिकौरा, धानापुर, रामपुर व धीना शामिल थे। सेमीफाइनल में चहनिया ने धूसका को और कम्हरिया ने भट्टी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में कम्हरिया ने चहनिया को 34-19 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
विज्ञापन

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि युवा खेलों में भाग लें क्योंकि इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। हर प्रतियोगिता में हार‑जीत रहती है; हार से घबराने की बजाय कमियों को पहचान कर सुधार करना चाहिए। समारोह में पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, समिति सचिव मृत्युंजय सिंह 'दीपू', डॉ. जयकुमार सिंह सहित अनिल सिंह, यशवर्धन सिंह, परमानंद सिंह, भगवती त्रिपाठी, इंद्रजीत बिंद, जयप्रकाश उपाध्याय, संजय दुबे, बिनोद राजभर, निखिल सिंह, रितेश राज यादव, मनोज सिंह, उमेश यादव, भानु प्रताप सिंह, वीरू सिंह आदि उपस्थित रहे।