Chandauli News: टेंपो पलटने से कोटेदार की दबकर हुई मौत.
"मनोज राम गांधीनगर से टैम्पो द्वारा अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में घर से कुछ दूर पहले ही टैम्पो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल मनोज को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया"
chandauli
9:24 PM, Sep 20, 2025
Share:


मृतक मनोज राम की फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के गयापुर गांव निवासी मनोज राम (40 वर्ष) की शुक्रवार की देर रात गांव के बाहर टैम्पो पलटने से उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मनोज राम गांधीनगर से टैम्पो द्वारा अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में घर से कुछ दूर पहले ही टैम्पो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल मनोज को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज राम पालपुर गांव के कोटेदार भी थे। अचानक हुई मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मनोज अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए गांधीनगर गए थे और काम निपटाकर देर शाम गांव लौट रहे थे। गांव में जहाँ शोक की लहर है, वहीं पत्नी शीला और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
विज्ञापन