मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news large action of health department half a dozen illegal hospitals and pathology centers in remote areas

Chandauli News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुदूर इलाके में आधा दर्जन अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर सील.

"डॉ. संजय सिंह ने लोगों से अपील की कि वे इलाज कराने से पहले अस्पताल का पंजीकरण और डॉक्टर की वैधता जरूर जांचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने का संदेश गया है, ताकि जनता सुरक्षित और भरोसेमंद इलाज प्राप्त कर सके"

chandauli

11:04 AM, Sep 13, 2025

Share:

Chandauli News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुदूर इलाके में आधा दर्जन अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर सील.
logo

नौगढ़ के बाघी इलाके में अवैध क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटर में छापेमारी करती स्वास्थ्य विभाग

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: मदन मोहन, नौगढ़.

चंदौली। नौगढ़ तहसील में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित हो रहे आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों और क्लिनिकों को सील कर बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने नौगढ़ क्षेत्र में यह कार्रवाई की है। अचानक हुई इस छापामार कार्रवाई से अवैध संचालकों में हड़कंप मच गया।

Img

नौगढ़ के बाघी इलाके में अवैध क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटर में छापेमारी करती स्वास्थ्य विभाग

जांच में यह बात सामने आई कि कई अस्पताल बिना पंजीकरण और लाइसेंस के चल रहे थे, जबकि वहां योग्य डॉक्टर भी नहीं थे। जांच के दौरान आशीर्वाद हॉस्पिटल, डॉ. धीरज केसरी फैक्चर हॉस्पिटल, AB क्लिनिक पैथोलॉजी सेंटर, डॉ. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल और कृष्ण फार्मेसी को अवैध पाए जाने पर ताला लगाकर सील कर दिया गया।

Img

नौगढ़ के बाघी इलाके में अवैध क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटर में छापेमारी करती स्वास्थ्य विभाग

विज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन अस्पतालों पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें मरीजों का शोषण करने और इलाज के नाम पर उनकी जान को खतरे में डालने की बात कही गई थी। विभाग ने कहा कि ऐसे अवैध अस्पताल आम जनता की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके थे।

Img

नौगढ़ के बाघी इलाके में अवैध क्लिनिक और पैथालॉजी सेंटर में छापेमारी करती स्वास्थ्य विभाग

डॉ. संजय सिंह ने लोगों से अपील की कि वे इलाज कराने से पहले अस्पताल का पंजीकरण और डॉक्टर की वैधता जरूर जांचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने का संदेश गया है, ताकि जनता सुरक्षित और भरोसेमंद इलाज प्राप्त कर सके। इस कदम के बाद मरीज और उनके परिजन जल्दबाजी में अपने मरीजों को वैध अस्पतालों में शिफ्ट करते देखे गए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.