मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news a mountain of sorrows on two families due to snake bite caused a stir in the area due to the death of two women

Sonbhadra News: सर्पदंश से दो परिवारों पर टुटा दुःखो का पहाड़, दो महिलाओ की मौत से क्षेत्र में हड़कंप.

अलग-अलग घटनाओं में सर्पदंश से दो महिलाओं की मौत से म्योरपुर थाना क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। हर कोई क्षेत्र में साफ-सफाई करने की कवायद शुरू करने की बात कह रहा है। जिससे साफ स्पष्ट रूप से दिखाई दे जाये।

sonbhadra

9:26 PM, Sep 15, 2025

Share:

Sonbhadra News: सर्पदंश से दो परिवारों पर टुटा दुःखो का पहाड़, दो महिलाओ की मौत से क्षेत्र में हड़कंप.
logo

म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह और किरवानी गांव में सर्पदंश घटना।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह एवं किरवानी गांव में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में सर्पदंश से दो महिलाओं की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। पहली घटना कुंडाडीह गांव में हुई जब सोमवार की शाम करीब दो बजे घर में समान निकाल रही है 60 वर्षीय इंद्रावती पत्नी बीरबल निवासी को किसी विषैले जीव ने हाथ की उंगली में काट लिया।

Img

महिला ने परिजनों को बताया कि उसके उंगली में किसी जीव ने काट लिया है तो परिजनों ने सामान हटाकर देखा तो उस जगह एक चूहा मिला। थोड़ी देर बाद परिजन उसे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । वहीं दूसरी घटना किरवानी गांव में घटी जहां घास काटने गई 32 वर्षीय नीमा पत्नी स्व० जमुना को किसी विषैले सर्प ने पैर में काट लिया।

विज्ञापन

Img

महिला को जैसे सांप काटने का आभास हुजा दौड़ती दौड़ती अपने घर आने लगी की इसी दौरान वह बीच रास्ते में अचेत हो गई। उसे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत लाया घोषित कर दिया।परिजनों के मुताबिक मृतका के पति की भी 3 महीने पूर्व लखनऊ में काम करने के दौरान गिरकर मौत हो गई थी। मृतका की तीन लड़कियां भी हैं। बच्चों के सिर से मां बाप का साया उठ गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।

Img

वहीं अस्पताल परिसर में मृतकों के परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। एक ही दिन में सर्प काटने से दो महिलाओं की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पी एन सिंह ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वह घास काटने से पहले उस जगह को डंडे से ठोकर सुनिश्चित कर लें कि कोई जहरीला जीव तो नहीं है। घर के आसपास सफाई रखें और मच्छरदानी में सोने का प्रयास करें।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.