मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news large consignment of illegal liquor recovered from a container parked on the national highway smuggler absconding

Chandauli News: नेशनल हाईवे पर खड़े कंटेनर से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, तस्कर फरार.

"सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि तस्करी के इस तरीके से साफ है कि यह एक संगठित गिरोह का काम है। जल्द ही फरार तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन और रूट से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन जांच कर रही है"

chandauli

7:45 PM, Dec 21, 2025

Share:

Chandauli News: नेशनल हाईवे पर खड़े कंटेनर से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, तस्कर फरार.
logo

कंटेनर ट्रक में छुपा कर रखी गई बरामद विदेशी शराब

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 पर स्थित ओवरब्रिज के पास खड़े एक कंटेनर ट्रक से पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। ट्रक में खराबी आने के बाद तस्कर उसे हाईवे किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की माने तो बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लख रुपए है। ट्रक मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

Img

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान नंबर की एक कंटेनर ट्रक कोतवाली के समीप नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर खड़ी है। पुलिस जांच में कंटेनर ट्रक के भीतर लोहे की चादरों से बना गुप्त केबिन मिला, जिसमें शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थी। गैस कटर की मदद से गुप्त चेंबर को काटकर पुलिस ने कुल 201 पेटी में 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब को फर्नीचर के सामानों के बीच छिपाकर शराब की बड़ी खेप बिहार ले जाया जा रहा था, इसके लिए बकायदा गुप्त चेंबर में छुपा कर शराब को रखा गया था। ताकि किसी को शक न हो। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Img

इस संबंध में सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि तस्करी के इस तरीके से साफ है कि यह एक संगठित गिरोह का काम है। जल्द ही फरार तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन और रूट से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन जांच कर रही है।फिलहाल सदर कोतवाली पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.