Chandauli News: नेशनल हाईवे पर खड़े कंटेनर से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, तस्कर फरार.
"सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि तस्करी के इस तरीके से साफ है कि यह एक संगठित गिरोह का काम है। जल्द ही फरार तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन और रूट से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन जांच कर रही है"
chandauli
7:45 PM, Dec 21, 2025
Share:


कंटेनर ट्रक में छुपा कर रखी गई बरामद विदेशी शराब
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 पर स्थित ओवरब्रिज के पास खड़े एक कंटेनर ट्रक से पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। ट्रक में खराबी आने के बाद तस्कर उसे हाईवे किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की माने तो बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लख रुपए है। ट्रक मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान नंबर की एक कंटेनर ट्रक कोतवाली के समीप नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर खड़ी है। पुलिस जांच में कंटेनर ट्रक के भीतर लोहे की चादरों से बना गुप्त केबिन मिला, जिसमें शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थी। गैस कटर की मदद से गुप्त चेंबर को काटकर पुलिस ने कुल 201 पेटी में 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
विज्ञापन
मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब को फर्नीचर के सामानों के बीच छिपाकर शराब की बड़ी खेप बिहार ले जाया जा रहा था, इसके लिए बकायदा गुप्त चेंबर में छुपा कर शराब को रखा गया था। ताकि किसी को शक न हो। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि तस्करी के इस तरीके से साफ है कि यह एक संगठित गिरोह का काम है। जल्द ही फरार तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन और रूट से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन जांच कर रही है।फिलहाल सदर कोतवाली पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
