Chandauli News: सर्पदंश के शिकार मजदूर की झाड़फूक के चक्कर में चली गई जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़.
"नौगढ़ तहसील क्षेत्र में सर्पदंश के शिकार मरीज की झाड़-फूंक के चक्कर में जान चली गई। सर्पदंश के शिकार युवक को अस्पताल ले जाने की बजाय लोग झाड़-फूंक कराने में जुटे रहे। इस कारण समय से इलाज नहीं मिल पाया, जिससे मरीज की मौत हो गई"
chandauli
9:18 PM, Aug 23, 2025
Share:


समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में स्ट्रेचर पर मृतक का शव
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: लकी केशरी, नौगढ़ तहसील.
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बैरगाढ गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको हिला दिया। गांव निवासी 45 वर्षीय संतलाल यादव की सांप के काटने से मौत हो गई। आपको बता दें कि शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे संतलाल अपने घर में खाना बनाने के लिए उपला निकाल रहे थे। इसी दौरान छिपे जहरीले सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में काट लिया। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने वाले बाबा के पास ले गए। झाड़-फूंक में कीमती समय बर्बाद होने के कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। काफी देर बाद जब झाड़-फूंक से कोई फायदा नहीं हुआ, तो परिजन उन्हें सोनभद्र जिले के वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

विज्ञापन
वहां डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम लगाया, परंतु देरी होने के कारण उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तब परिजनों ने उन्हें एंबुलेंस की सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, लेकिन देर से पहुंचने के कारण इलाज शुरू होते ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि संतलाल शारीरिक रूप से विकलांग थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी अंजू की हाल ही में शादी हुई है, जबकि छोटी बेटियां अंजलि और नित्यम तथा बेटा शिवगंगे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता, पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।