Chandauli News: किराने की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी सहित सामान ले गए चोर.
"दुकानदार पंकज ने बताया कि हर महीने की पहली तारीख को दुकान बंद रहती है। सोमवार को दुकान बंद होने के कारण दो दिन का सारा कारोबारी पैसा गल्ले में रखा था। सुबह दुकान खोलने पर गल्ला खाली मिला और पीछे की दीवार टूटी हुई थी। आनन-फानन में डायल 112 पर सूचना दी और स्थानीय प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता को घटना की जानकारी दी"
chandauli
7:06 PM, Sep 2, 2025
Share:


चोरो द्वारा दुकान में लगाई गई सेंध
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक किराने की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर गल्ले में रखे हजारों रुपये चुरा लिए। घटना का खुलासा मंगलवार की सुबह तब हुआ, जब दुकानदार पंकज ने दुकान खोली और दुकान के अंदर सामान बिखरा देखा। दुकानदार पंकज ने बताया कि हर महीने की पहली तारीख को दुकान बंद रहती है।

विज्ञापन
सोमवार को दुकान बंद होने के कारण दो दिन का सारा कारोबारी पैसा गल्ले में रखा था। सुबह दुकान खोलने पर गल्ला खाली मिला और पीछे की दीवार टूटी हुई थी। आनन-फानन में दुकानदार ने डायल 112 पर सूचना दी और स्थानीय प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार और ग्रामीणों में चोरी की इस घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।