Chandauli News: प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी की हालत गंभीर.
"चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और पूर्व में भी युवक ने किशोरी को भगाया था, जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। युवक जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया। मौके से जहर का रेपर बरामद किया गया. मामले में अग्रिम विधिक की कार्रवाई की जा रही है"
chandauli
1:11 PM, Nov 13, 2025
Share:


घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के दिरेहू गांव के समीप स्थित पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक युवक और युवती को अचेतावस्था में पड़ा देखा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चकिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला से चिकित्सालय भर्ती कराया जहां से दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान दिरेहूं निवासी राज सोनकर (19 वर्ष) पुत्र बसंत सोनकर के रूप में हुई है। पीड़िता 16 वर्षीय किशोरी है। आरोपी प्रेमी के खिलाफ थाना चकिया में एफआईआर नंबर 27/25 के तहत धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस और 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह दोनों ने दिरेहूं पहाड़ी पर जाकर जहर का सेवन कर लिया। उन्हें गंभीर हालत में जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल आईएमएस बीएचयू रेफर कर दिया गया। बीएचयू में इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई। युवक राज सोनकर का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और पूर्व में भी युवक ने युवती को भगाया था, जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। युवक जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से जहर का रेपर बरामद किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
