Chandauli News: दर्जनों गांवों में पशुओं में तेजी से फैल रहा लंपी रोग.
"चहनिया ब्लॉक के सरौली, महमदपुर, चकरा गांव के ग्रामीणों ने कहा कि यहां सरकारी डॉक्टर एक भी टीकाकरण करने नहीं आए। हमें प्राइवेट में इलाज कराना पड़ता है। यहां डॉक्टरों की लापरवाही से लम्पी रोग तेजी से फैल रहा है। जिस गांव में लम्पी रोग फैल रहा है, वहां एक दर्जन से अधिक पशु ग्रसित हो रहे हैं"
chandauli
7:44 PM, Sep 5, 2025
Share:


सरौली में लम्पी रोग से ग्रसित गाय को देखते ग्रामीण
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। पशुओं में लम्पी नामक रोग तेजी से फैल रहा है। क्षेत्र के कई गांवों में यह महामारी पालतू जानवरों में देखने को मिल रही है। एक-दो गांवों में तो जानवरों की मौत भी हो चुकी है, जिससे पशुपालकों में चिंता व्याप्त हो गई है। चहनिया ब्लॉक क्षेत्र के सुरतापुर, रमोली, पथरा, हृदयपुर, प्रभुपुर, बैराठ, रईया आदि गांवों में विगत दस दिनों में लम्पी नामक वायरस रोग पहले ही दस्तक दे चुका है, जो अब सरौली, महमदपुर, चकरा आदि गांवों में भी यह महामारी देखने को मिल रही है। इस रोग से पशुओं के पूरे शरीर पर गिल्टी उगने के साथ ही बुखार होने के कारण पशु चारा-पानी कम कर रहे हैं, साथ ही चलने-फिरने में असमर्थ हो जा रहे हैं। इस रोग से कई पशुओं की मौत तक हो जाती है।
हाल ही में सरौली गांव में आजाद के और महमदपुर गांव में प्रवीण के पशु की मौत हो गई। स्थानीय पशुपालकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से बारिश के मौसम में होने वाले नियमित टीकाकरण के अभाव और पशु चिकित्सकों की लापरवाही से पशुओं में विभिन्न बीमारियां फैल रही हैं। सरौली, महमदपुर, चकरा गांव के पशुपालक दया शंकर यादव, रामलखन यादव, संतराज, रमाशंकर, बृजेश, आजाद, जमुना, प्रवीण, दीनानाथ, मुन्ना, दया, प्रमोद, मनोज आदि ने कहा कि यहां सरकारी डॉक्टर एक भी टीकाकरण करने नहीं आए। हमें प्राइवेट में इलाज कराना पड़ता है। यहां डॉक्टरों की लापरवाही से लम्पी रोग तेजी से फैल रहा है। जिस गांव में लम्पी रोग फैल रहा है, वहां एक दर्जन से अधिक पशु ग्रसित हो रहे हैं।