मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news mami dies in painful road accident nephew seriously injured

Chandauli News: दर्दनाक सड़क हादसे में मामी की मौत, भांजा गंभीर रूप से घायल.

"घटनास्थल पहुंचे अलीनगर थाना अंतर्गत जफ़रपुर पुलिस चौकी प्रभारी गिरीश राय ने बताया कि युवक और महिला बाइक से वाराणसी जा रहे थे। मृतक युवक की मामी बताई जा रही है। बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी । इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला कि मौत हो गयी। मृतका ममता देवी संघती गांव कि और घायल युवक हृदयपुर का निवासी बताया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई कि जा रही है।

chandauli

12:57 PM, Sep 14, 2025

Share:

Chandauli News: दर्दनाक सड़क हादसे में मामी की मौत, भांजा गंभीर रूप से घायल.
logo

हाइवे पर पड़ा मृतका का शव, मौके पर पहुंची एम्बुलेंस और इकट्ठा भीड़

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र की सिंधीताली गांव के पास नेशनल हाईवे 19 के पुल पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और NHAI की टीम ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराई। जबकि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। बाइक सवार दोनों लोग चंदौली से वाराणसी की तरफ जा रहे थे।

Img

जानकारी के अनुसार धानापुर थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी 38 वर्षीय ममता देवी अपने भांजे अलीनगर थाना क्षेत्र के संघती गांव निवासी 40 वर्षीय विवेक के साथ बाइक से नेशनल हाइवे 19 के जरिये वाराणसी की तरफ जा रही थी। इस दौरान जैसे ही बाइक लेकर विवेक सिंघिताली गांव के पास पहुंचा था कि तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। बाइक सवार ममता देवी बाइक से छिटकर हाइवे पर बीच में जा गिरी. इस बीच पीछे से आ रही एक ट्रक ने ममता को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। 

विज्ञापन

Img

घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंची। NHAI के एंबुलेंस से घायल विवेक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पहुंचे अलीनगर थाना अंतर्गत जफ़रपुर पुलिस चौकी प्रभारी गिरीश राय ने बताया कि युवक और महिला बाइक से वाराणसी जा रहे थे। मृतक युवक की मामी बताई जा रही है। मामले में आवश्यक कार्रवाई कि जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.