मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news martyr s memorial illuminated with 1100 lamps tribute paid to martyrs through lamps

Chandauli News: 1100 दीपक से जगमगाया शहीद स्मारक, दीपो के माध्यम से शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि.

"अंकित जायसवाल ने बताया कि शहीदों के नाम लगभग 1100 दीप जलाकर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्य किया गया, जिन्होंने देश के लिए प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दे दी। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले जवानों को सम्मान देना है"

chandauli

8:29 AM, Nov 6, 2025

Share:

Chandauli News: 1100 दीपक से जगमगाया शहीद स्मारक, दीपो के माध्यम से शहीदों को दी गयी  श्रद्धांजलि.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

चंदौली। सैयदराजा शहीद स्मारक पर नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वावधान में देव दीपावली के पावन पर्व पर दीप जलाकर स्मारक को प्रकाशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैयदराजा कोतवाल बिंदेश्वर पांडेय और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल उर्फ बाढू और अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Img

शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि शहीदों के नाम लगभग 1100 दीप जलाकर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्य किया गया, जिन्होंने देश के लिए प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दे दी। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले जवानों को सम्मान देना है।

विज्ञापन

Img

रंगोली बनाकर स्मारक की सुंदरता बढ़ाई

सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर स्मारक की सुंदरता बढ़ाने का कार्य किया। इस अवसर पर सुशील कुमार शर्मा, राहुल जायसवाल, अमित कुमार, पारस मौर्य, अमन, मु0 अली, संतोष जायसवाल, विनय जायसवाल, अलीमुद्दीन वारसी, सतनाम सिंह, प्रदीप कसौधन, चंद्रशेखर सिंह, अर्पित चौरसिया, आनंद केशरी, आर्यन, राज दीक्षित, सुनील इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.