Chandauli News: 1100 दीपक से जगमगाया शहीद स्मारक, दीपो के माध्यम से शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि.
"अंकित जायसवाल ने बताया कि शहीदों के नाम लगभग 1100 दीप जलाकर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्य किया गया, जिन्होंने देश के लिए प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दे दी। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले जवानों को सम्मान देना है"
chandauli
8:29 AM, Nov 6, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
चंदौली। सैयदराजा शहीद स्मारक पर नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वावधान में देव दीपावली के पावन पर्व पर दीप जलाकर स्मारक को प्रकाशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैयदराजा कोतवाल बिंदेश्वर पांडेय और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल उर्फ बाढू और अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि शहीदों के नाम लगभग 1100 दीप जलाकर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्य किया गया, जिन्होंने देश के लिए प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दे दी। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले जवानों को सम्मान देना है।
विज्ञापन
रंगोली बनाकर स्मारक की सुंदरता बढ़ाई
सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर स्मारक की सुंदरता बढ़ाने का कार्य किया। इस अवसर पर सुशील कुमार शर्मा, राहुल जायसवाल, अमित कुमार, पारस मौर्य, अमन, मु0 अली, संतोष जायसवाल, विनय जायसवाल, अलीमुद्दीन वारसी, सतनाम सिंह, प्रदीप कसौधन, चंद्रशेखर सिंह, अर्पित चौरसिया, आनंद केशरी, आर्यन, राज दीक्षित, सुनील इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
