Chandauli News: राज्य मंत्री ‘दयालू’ ने दिए बिहार चुनाव को लेकर शुभ संकेत, देश में किसी को मनमानी करने का अधिकार नहीं.
"मंत्री दयालू ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अमूल-चूल परिवर्तन देखा है। उन्होंने कहा “बिहार के लोगों ने अब समृद्ध और शानदार जीवन की दिशा में कदम बढ़ाया है। जो लोग जंगलराज लाना चाहते हैं, उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे"
chandauli
7:54 PM, Nov 13, 2025
Share:


राज्य मंत्री दया शंकर मिश्र ‘दयालू’ का स्वागत करते चकिया बीजेपी विधायक कैलाश आचार्य
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “बिहार के चुनाव परिणाम निश्चित रूप से सुखद होंगे।
मंत्री दयालू ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अमूल-चूल परिवर्तन देखा है। उन्होंने कहा “बिहार के लोगों ने अब समृद्ध और शानदार जीवन की दिशा में कदम बढ़ाया है। जो लोग जंगलराज लाना चाहते हैं, उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार में जो विकास हुआ है, वह सुशासन और स्थायित्व की पहचान है। उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि भय और अराजकता से नहीं, बल्कि विकास और शिक्षा से ही राज्य आगे बढ़ सकता है।
जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में वन भूमि पर कब्जा कर मजार बनाने के एक सवाल पर उन्होंने कहा “इस तरह की घटनाओं का संज्ञान लिया जाएगा। देश में किसी को मनमानी करने का अधिकार नहीं है। सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की आंतरिक शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”उन्होंने बताया कि भारत आज नक्सलवाद से लगभग मुक्त होने की कगार पर है, और केंद्र का नेतृत्व इतना सक्षम है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी।
विज्ञापन
सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चकिया में प्राचार्य की तैनाती न होने और कंप्यूटर कक्ष के कबाड़खाने में तब्दील होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में जिले के अधिकारियों और शिक्षा विभाग से वार्ता करेंगे।
राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालू’ चकिया विधानसभा क्षेत्र के सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित मीडिया ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
