Chandauli News: राज्यमंत्री संजीव गोंड ने कहा, सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के महानायक.
"मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया; उनके संघर्षों को याद रखना आवश्यक है और आज हमें उसी एकता के लिए एकजुट होना चाहिए"
chandauli
8:32 PM, Nov 13, 2025
Share:


सकलडीहा कस्बा में एकता पद यात्रा के तहत पैदल जाते हुए मंत्री संजीव गोंड, जिलाध्यक्ष , सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख व अन्य भाजपा नेता
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज से पांच किमी लंबी एकता पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज में पटेल की तैलचित्र पर माल्यार्पण से हुई। जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी नेताओं के साथ पदयात्रा में शामिल हुए और चतुर्भुजपुर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर यह पदयात्रा समाप्त हुई। मार्ग में कस्बावासियों ने मालाफूल और पुष्पवर्षा कर भारी स्वागत किया। एनसीसी व स्काउट-गाइड के छात्र तिरंगा लेकर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे के साथ साथ रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया; उनके संघर्षों को याद रखना आवश्यक है और आज हमें उसी एकता के लिए एकजुट होना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह व नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी जयंती पर जागरूकता ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
विज्ञापन
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, चहनिया ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल, प्रधानाचार्य घनश्याम त्रिपाठी सहित तहसील, ब्लॉक और पुलिस के अधिकारी तथा कई स्थानीय नेता और नागरिक उपस्थित रहे।
