क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news police encounter with the accused of jewelery robbery looted gold and silver jewelery recovered from the possession of the injured accused

Sonbhadra News: जेवरात लूट के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, घायल अभियुक्त के कब्जे से लूट के सोने-चांदी के जेवरात बरामद.

शक्तिनगर पुलिस ने जेवरात लूट के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस और लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

sonbhadra

10:03 AM, Dec 20, 2025

Share:

Sonbhadra News: जेवरात लूट के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, घायल अभियुक्त के कब्जे से लूट के सोने-चांदी के जेवरात बरामद.
logo

घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज़ के लिए ले जाती पुलिस।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

शक्तिनगर पुलिस ने जेवरात लूट के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस और लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दूबे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड, काली मंदिर के पास हुई लूट की घटना में शामिल अभियुक्त हैलीपैड रोड पर झरना बस्ती के आगे मोड़ पर मौजूद है।

Img

सूचना में यह भी बताया गया कि उसके पास अवैध हथियार और लूटे गए जेवरात हैं। इस सूचना पर 20 दिसंबर 2025 को रात करीब 01:10 बजे थाना शक्तिनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस से घिरता देख अभियुक्त ने टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

Img

घायल अभियुक्त के पास से एक .32 बोर की पिस्टल, दो खोखा कारतूस और लूटे गए जेवरात बरामद हुए। इन जेवरातों में एक सफेद धातु की सिकड़ी, आठ जोड़ी पायल, एक पीस पायल, 13 पीस तावीज (पांच चौड़े डिजाइन और आठ गोलाकार), एक बच्चे का चुड़िला, नौ बिछिया, चार लॉकेट (सभी सफेद धातु के), एक जोड़ी चार तल्ला झुमका, एक लॉकेट और छह नाक की रिंग (सभी पीली धातु के) शामिल हैं। गिरफ्तार घायल अभियुक्त की पहचान साजन पुत्र राजन (उम्र करीब 20 वर्ष) निवासी बस स्टैंड, काली मंदिर के पास, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए सीएचसी अनपरा भेजा गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 191/25 में संबंधित धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Img

पूछताछ में आरोपी ने लूट की पूरी योजना का खुलासा किया है। आरोपी साजन ने बताया कि इस लूट की योजना रोशन के घर पर बनाई गई थी। इस बैठक में वह, सोनू, रोशन और रोहित मौजूद थे। योजना के अनुसार, रोहित का काम सोनार के दुकान बंद कर घर के लिए निकलते ही फोन पर सूचना देना था। घटना वाले दिन, जब सोनार दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी रास्ते में रोशन और सोनू ने उसे हथियार दिखाकर डराया और जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

Img

साजन ने बताया कि लूट में मिले हिस्से में से जो जेवरात उसके पास थे, वे बरामद कर लिए गए हैं। अभियुक्त ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद रोशन और सोनू ने उनसे गढ़वा (झारखंड) के नगर उटारी में भी इसी तरह की एक और लूट की योजना बनाने को कहा था। हालांकि, साजन और रोहित उस घटना में शामिल नहीं हुए। रोशन और सोनू ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 29 नवंबर 2025 को नगर उटारी, जिला गढ़वा में एक सोनार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की थी, जिसमें सोनार को गोली लगी थी।

मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

01. साजन पुत्र राजन निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष।

01. रोशन कुमार पुत्र विजय राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

02. सोनू पुत्र सदन राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

03. रोहित पुत्र राजेश राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

बरामदगी का विवरण-

01. 01 पिस्टल .32 बोर, 02 खोखा कारतूस .32 बोर एवं जेवरात 01 सफेद धातु की सिकड़ी, 08 जोड़ा पायल सफेद धातु, 01 पीस पायल सफेद धातु, 13 पीस तावीज सफेद धातु का (चौड़ा डिजाइन 05 व गोलाकार 08), 01 अदद बच्चे का चुड़िला सफेद धातु, 09 बिछिया सफेद धातु, 04 अदद लाकेट सफेद धातु का, 01 जोड़ा चार तल्ला झुमका पीली धातु की, 01 लाकेट पीली धातु की, 06 नाक की रिंग पीली धातु।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

01. थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दूबे मय हमराहीयान जनपद सोनभद्र।

02. चौकी प्रभारी बीना उ.नि. जितेन्द्र सरोज मय हमराह थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

03. उ.नि. रंजीत कुमार थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

04. हे.का. दिनेश भारती थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

05. का. अमृत लाल थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

06. का. रामजी थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.