मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news mla and bsa inaugurated district level sports competition and cultural function

Chandauli News: विधायक और बीएसए ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक समारोह का किया शुभारंभ.

"600 मीटर दौड़ में धानापुर के राजू ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में सकलडीहा की आंचल ने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बरहनी विकासखंड की टीम विजेता बनी, जबकि सकलडीहा उपविजेता रहा। पीटी विशेष प्रदर्शन में चकिया विकासखंड के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया"

chandauli

9:07 PM, Nov 18, 2025

Share:

Chandauli News: विधायक और बीएसए ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक समारोह का किया शुभारंभ.
logo

चकिया बीजेपी विधायक कैलाश आचार्य को मोमेंटो देकर सम्मान करते बीएसए सचिन कुमार

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.

चंदौली। शहाबगंज विकासखंड के सैदूपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज में मंगलवार को 23वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।

Img

इसके बाद शांति और सौहार्द का संदेश देते हुए दोनों अतिथियों ने कबूतर छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और सांस्कृतिक विविधता का मनमोहक प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय चकिया की छात्राओं ने स्वागत गीत से उपस्थित जनसमूह का हृदय जीत लिया।

Img

इसके बाद शहाबगंज के उदयपुरा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने मां काली की झांकी और शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग में चहनियां के राजा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

वहीं बालिका वर्ग में धानापुर की काजल ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया। प्राथमिक विद्यालय की खो-खो प्रतियोगिता में नियमताबाद ब्लॉक विजेता रहा, जबकि बरहनी ब्लॉक उपविजेता घोषित किया गया। उच्च प्राथमिक वर्ग में भी बच्चों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में चहनियां के कृष्णकांत यादव प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में चंदौली सदर की छोटी ने बाजी मारी।

Img

600 मीटर दौड़ में धानापुर के राजू ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में सकलडीहा की आंचल ने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बरहनी विकासखंड की टीम विजेता बनी, जबकि सकलडीहा उपविजेता रहा। पीटी विशेष प्रदर्शन में चकिया विकासखंड के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Img

सकलडीहा द्वितीय तथा नियामताबाद ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, राजेश कुमार, संतोष त्रिपाठी, विमला देवी, उषा सिंह, सुषमा केशरी, सुनीता तिवारी, अजय सिंह, रिंकू विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.