मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news mla ramesh jaiswal s efforts bore fruits cm yogi gave the gift the district got a bus depot after 28 years

Chandauli News: विधायक रमेश जायसवाल का प्रयास लाया रंग, सीएम योगी ने दी सौगात, 28 साल बाद जिले को मिला बस डिपो,

"मुगलसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने सीएम योगी द्वारा दिए गए इस सौगात को जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बस डिपो चंदौली जैसे अति-पिछड़े जनपद के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा"

chandauli

7:20 PM, Dec 8, 2025

Share:

Chandauli News: विधायक रमेश जायसवाल का प्रयास लाया रंग, सीएम योगी ने दी सौगात, 28 साल बाद जिले को मिला बस डिपो,
logo

रोडवेज निगम के अधिकारियों से प्रस्तावित बस डिपो के नक्शे को देखते हुए मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.  

चंदौली। जनपद गठन के 28 वर्ष बाद आखिरकार चंदौली को अपना पहला रोडवेज बस डिपो मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के लिए बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के निरंतर प्रयासों के बाद शासन ने बस डिपो निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।

Img

लगभग 22 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक बस डिपो सदर ब्लॉक के विछिया गांव में धरना स्थल के पीछे चार एकड़ भूमि पर तैयार होगा। बस डिपो में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार्जिंग पॉइंट, यात्री ठहराव, साफ-सुथरे आधुनिक शौचालय तथा अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

अब तक चंदौली में रोडवेज का अपना बस डिपो न होने के कारण बसों का संचालन वाराणसी कैंट डिपो से किया जाता था, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती थी। नए डिपो के निर्माण से न सिर्फ जिले के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि पूर्वी बिहार के कैमूर और रोहतास जनपद के यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।

Img

विधायक रमेश जायसवाल ने रोडवेज अधिकारियों के साथ प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और इसे जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बस डिपो चंदौली जैसे अति-पिछड़े जनपद के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.