Chandauli News: विधायक रमेश जायसवाल का प्रयास लाया रंग, सीएम योगी ने दी सौगात, 28 साल बाद जिले को मिला बस डिपो,
"मुगलसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने सीएम योगी द्वारा दिए गए इस सौगात को जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बस डिपो चंदौली जैसे अति-पिछड़े जनपद के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा"
chandauli
7:20 PM, Dec 8, 2025
Share:


रोडवेज निगम के अधिकारियों से प्रस्तावित बस डिपो के नक्शे को देखते हुए मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। जनपद गठन के 28 वर्ष बाद आखिरकार चंदौली को अपना पहला रोडवेज बस डिपो मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के लिए बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के निरंतर प्रयासों के बाद शासन ने बस डिपो निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।
लगभग 22 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक बस डिपो सदर ब्लॉक के विछिया गांव में धरना स्थल के पीछे चार एकड़ भूमि पर तैयार होगा। बस डिपो में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार्जिंग पॉइंट, यात्री ठहराव, साफ-सुथरे आधुनिक शौचालय तथा अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
विज्ञापन
अब तक चंदौली में रोडवेज का अपना बस डिपो न होने के कारण बसों का संचालन वाराणसी कैंट डिपो से किया जाता था, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती थी। नए डिपो के निर्माण से न सिर्फ जिले के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि पूर्वी बिहार के कैमूर और रोहतास जनपद के यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।
विधायक रमेश जायसवाल ने रोडवेज अधिकारियों के साथ प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और इसे जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बस डिपो चंदौली जैसे अति-पिछड़े जनपद के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
